Pakistan Ceasefire Violation Today News: जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटे इलाकों में पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों के घुसने की जानकारी आ रही है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक  बुधवार की सुबह पाक वायुसेना के कई विमान पूंछ और राजौरी सेक्टर में घुसे। कहा जा रहा कि भागते वक्त पाक वायुसेना के विमानों ने बम भी गिराए। सरकार की तरफ से फिलहाल इस खबर के संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। इस बीच ANI की ओर से खबर दी गई है कि वापस भाग रहे पाकिस्तानी F16 लड़ाकू विमान को भारत ने POK में तीन किलोमीटर अंदर नौशेरा के लामवैली में मार गिराया है।

भारतीय सीमा में कोई नुकसान नहीं: बता दें कि पीटीआई कि रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सीमा में कोई नुकसान नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी विमान को भारत की ओर से तुरंत खदेड़ दिया गया है। इस घटना में भारत के अंदर कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का लड़ाकू विमान भारतीय सीमा के 3 अंदर तक आ गया था।

जम्मू- कश्मीर के तीनों एयरपोर्ट बंद: जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के तीनों एयरपोर्ट को फिलहाल आम हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। श्रीनगर एयरपोर्ट के रनवे का इस्तेमाल फिलहाल भारतीय वायु सेना के विमान ही करेंगे। रनवे को खाली करा लिया गया है। इस बात को श्रीनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कंफर्म किया है। बता दें कि श्रीनगर, जम्मू और लेह एयरपोर्ट आम फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिए गए हैं।

ANI ने पोस्ट किए फोटोज: बता दें कि राजौरी सेक्टर में भारतीय सेना की चौकी के पास गिराए गए पाकिस्तानी बमों से बने गड्ढों की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

J&K के अलावा ये एयरपोर्ट भी बंद: बता दें कि  श्रीनगर, जम्मू और लेह एयरपोर्ट जहां आम फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिए गए हैं तो वहीं पठानकोट एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। पठानकोट के साथ ही अमृतसर और चंडीगढ़ का एयरपोर्ट भी सिविलियन्स के आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

पढ़ें IAF India Surgical Strike LIVE Updates

मुस्तैद है भारतीय वायुसेना: पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत  की वायुसेना और मुस्तैद हो गई है। श्रीनगर एयरपोर्ट को सिविलियन हवाई यातायात के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है।पाकिस्तान के बालाकोट में मंगलवार को एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है।

एक दिन पहले भारत ने की थी एयर स्ट्राइक : बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के (26 फरवरी) करीब 3:30 बजे पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश का ट्रेनिंग सेंटर ध्वस्त कर दिया था। इस कार्रवाई में करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप का माहौल है। इमरान खान सरकार ने सेना और लोगों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।