पाकिस्तान की वायुसेना ने 27 फरवरी को भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। साथ ही, बमबारी भी की। इस हरकत पर पूर्व आर्मी चीफ निर्मल चंद्र विज का कहना है कि पाकिस्तान एयरफोर्स ऐसी कई हरकत कर सकता है। उसका मकसद भारतीय पोस्ट पर कब्जा करना हो सकता है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ के काफिले में टक्कर मार दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को तड़के करीब 3:30 बजे पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।
अभी और हरकत करेगा पाकिस्तान: बता दें कि 27 फरवरी को पाक वायुसेना के कई लड़ाकू विमान जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में घुस आए। भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ दिया। साथ ही, पाकिस्तान का एक एफ16 लड़ाकू विमान ढेर भी कर दिया। पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्पेस के उल्लंघन पर पूर्व आर्मी चीफ निर्मल चंद्र विज ने इंडिया टुडे को बताया, ‘‘अभी पाकिस्तान इस तरह की और हरकत कर सकता है। साथ ही, वह भारतीय चेक पोस्ट पर कब्जा करने की कोशिश में भी रहेगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हरकतें भी बढ़ सकती हैं। हालांकि, वह यह सब एक साथ नहीं, बल्कि धीरे-धीरे करेगा।
भारत ने अब तक की यह कार्रवाई : बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया। साथ ही, पाकिस्तान से आयात होने वालों सामानों पर इम्पोर्ट ड्यूटी 200 प्रतिशत तक बढ़ा दी। इसके अलावा पाकिस्तान निर्यात होने वाले सामानों की सप्लाई बंद कर दी गई। वहीं, भारत से पाकिस्तान जाने वाली नदियों का पानी रोकने पर भी चर्चा चल रही है।
एयर स्ट्राइक कर लिया बदला: गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को तड़के करीब 3:30 बजे 12 मिराज 2000 से पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था। इस एयर स्ट्राइक में करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

