केरल के अंगामाली में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है जिसमें चार लोगों की मरने की खबर हैं। बता दें कि तेज रफ्तार से चल रही एक निजी बस ने एक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा में चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में सवार सभी चार लोगों की घटना पर ही मौत हो गई है। यह हादसा सोमवार (25 नवंबर) को हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामलाः मामले में पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा अंगामाली की ओर जा रहा था तभी बस ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बस के नीचे दब गया था। यह हादसा बैंक जंक्शन पर हुआ है। पुलिस के मुताबिक, ऑटो रिक्शा चालक की भी घटनास्थल पर मौत हो गई है।

Hindi News Today, 25 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

क्रेन की मदद से निकाले गए शवः पुलिस के मुताबिक, इस घटना में ऑटो लगभग पूरा ही बस के नीचे दब गई थी। लाशों को निकालने के लिए पुलिस, दमकल एवं बचाव सेवा कर्मी और स्थानीय पुलिस को बचाव अभियान में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि बस को क्रेन की मदद से हटाया गया जिसके बाद ही शवों को निकाला जा सका था।

अन्य मामलाः केरल के कोट्टायम में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, लॉरी ने कार को ओवरटेक करना चाहा और वह मोटरसाइकल में जाकर टकरा गया। इस हादसे में दो लोग घायस भी हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।