उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर हंगामा मचा हुआ है। जबकि राजनीतिक दल 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी ज्ञानवापी मस्जिद और गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजभर ने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी और गठबंधन कैसे मजबूत होगा और बीजेपी को चुनौती देगा।
ओपी राजभर ने एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। बंगाल बीजेपी हारेगी, दिल्ली, बिहार, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ बीजेपी हारेगी। इसी लिए हमने प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है ताकि हम अपने दल को मजबूत करे और गठबंधन के अन्य दल अपने दल को मजबूत करें। विधानसभा चुनाव में जिन 87 सीटों पर हम 1000 वोटों से भी कम अंतर से हार गए हैं, अगर हम उन्हीं सीटों पर खुद को मजबूत कर लें, तो हम 50% सीटों पर जीत जाएंगे।”
ओपी राजभर ने आगे कहा, “बीजेपी हमेशा हिन्दू-मुस्लिम और नफरत की बात करती है। नौजवानों को रोजगार कैसे मिले, महंगाई से लोगों को निजात कैसे मिले, प्रदेश में अमन-चैन कैसे हो, शिक्षा कैसे बेहतर हो, गरीबों के लिए ईलाज कैसे बेहतर हो, इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये ज्ञानवापी, ताजमहल, यही सब ड्रामा कर रहे हैं। हिन्दुओं की आस्था इनके चिल्लाने से कम हो जाएगी या बढ़ जाएगी?”
बीजेपी नेता और योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात को लेकर ओपी राजभर ने कहा, “दयाशंकर सिंह बलिया से आते हैं और मैं एक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और काम के सिलसिले में उनसे मिलने गया था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बलिया जानें वालों के लिए कट नहीं बना है, मैंने उनसे कहा कि आप भी जाते हैं और मैं भी, इसको करवा दीजिये। मैं सिर्फ काम के सिलसिले में उनसे मिलने गया था, कोई अन्य बात नहीं है।”
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ थे, लेकिन 2022 में वो समाजवादी पार्टी के साथ चले गए। ओपी राजभर ज्यादातर बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात को लेकर चर्चा में रहते हैं।