सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के नेता ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लोडर मालिक नहीं हो सकता है, जिसकी जितनी हैसियत है, वह उतना ही बोलेगा। उन्होंने यह टिप्पणी गाजीपुर में योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर के लिए की। मीडिया ने उनसे उनके बारे जब सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “जितना बेचारे को ज्ञान है, उतना ही न बोलेंगे, लोडर मालिक नहीं हो सकता। लोडर और मालिक में बहुत अंतर है। अभी उन्हीं (अनिल राजभर) के घर के सामने दस हजार से अधिक लोग जुटे थे। जितने लोग जुटे थे, उसकी पुष्टि के लिए सोशल मीडिया पोस्ट देख लीजिएगा। जो लोग जुटे थे, वह मनोरंजन के साधन हैं या वह अपने हक की लड़ाई के लिए तैयार हैं।” कहा कि विधानसभा के अंदर तो मंत्री की आवाज तक नहीं निकलती है।

सावधान यात्रा पर निकले ओपी राजभर ने गाजीपुर के औड़िहार में राजनीतिक विरोधियों पर जमकर गुस्सा जाहिर किया। राजभर ने कहा कि सपा ने समाज में नफरत फैलाने का काम किया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “लोगों ने कांशीराम के राजनीतिक चेतना के आंदोलन पर भी सवाल उठाए थे। लोगों ने कहा था कि कांशीराम के राजनीतिक आंदोलन की परिणति कुछ नहीं होगी, लेकिन कांशीराम के नक्शे कदम पर चलकर हजारों लोगों को नेता बनने का मौका मिला और करोड़ों लोगों में राजनीतिक चेतना का बोध जागृत हुआ।”

राजभर ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। देश में लाखों, करोड़ों रुपये लोन की रकम जो अमीरों को कर्ज के रूप में दी गई है, उसको माफ कर दिया जा रहा है। वहीं, गरीब लोग जो बिजली का बिल नहीं जमा कर पा रहा है, उनकी बिजली का कनेक्शन काट दिया जा रहा है। ऐसे में वह गरीब लोगों को मुफ्त बिजली देने के पक्ष में हैं। राजभर के अनुसार, यूपी के जिलों के तर्ज पर ही बिहार के लोगों के सामने भी बहुत सी समस्याएं हैं, जिनसे वह दो ,चार हो रहे हैं। राजभर के अनुसार उन्हें बिहार की मीटिंग में भी जन- समर्थन मिल रहा है।

नीतीश कुमार के फूलपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर ओपी राजभर ने कहा कि नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर कोई असर नहीं है। चुनाव लड़ने- लड़ाने से समाजवादी पार्टी ने देश में इतना नफरत पैदा कर दिया है, जिसका हिसाब नहीं।