ONGC Uran Plant Fire: नवी मुंबई इलाके में उरण स्थित सरकारी कंपनी ओएनजीसी (Oil and Natural Gas) के प्लांट में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर मिली है। आग लगने के बाग एहतियातन आसपास के कई गांवों को खाली करा लिया गया। भीषण आग के चलते प्रशासन तुरंत हरकत में आया और तेजी से आग बुझाने के प्रयास किए। हालांकि अब आग पर काबू पाया जा चुका है। गैस प्रोसेसिंग प्लांट में हादसा सुबह 7 बजे हुआ था। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

हजीरा प्लांट की तरफ डायवर्ट की गैसः ओएनजीसी ने Official Twitter Handle पर जानकारी देते हुए बताया, ‘यह आग ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) के स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम में लगी थी।’ ट्वीट के मुताबिक, जानकारी मिलते ही ओएनजीसी की आपदा प्रबंधन टीम तुरंत एक्शन में आ गई। इस हादसे का गैस प्रोसेसिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गैस को हजीरा प्लांट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। स्थिति की समीक्षा की जा रही है।

National Hindi News, 4 September 2019 LIVE Top Headlines Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Karnataka Bandh Today Live News Updates: कांग्रेस के संकटमोचक गिरफ्तार, कर्नाटक से दिल्ली तक हंगामा

ओएनजीसी का ट्वीटः पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘घटना में चार लोगों की मौत हुई है और अन्य तीन घायल हुए हैं।’ ओएनजीसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘उरण संयंत्र के जल निकासी क्षेत्र में मंगलवार (03 सितंबर) की सुबह आग लगी, दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे के भीतर उस पर काबू पा लिया। ओएनजीसी की मजबूत संकट शमन तैयारी ने इस बड़ी आग पर जल्द काबू पाने में मदद की।’ इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उसने कहा था, ‘उरण तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र के जल निकासी क्षेत्र में मंगलवार सुबह आग लग गई।

Mumbai Rains Live Updates: 24 घंटों से झमाझम बारिश, पढ़ें लोकल ट्रेन, ट्रैफिक डायवर्ट से जुड़ीं सभी अपडेट्स

ओएनजीसी दमकल विभाग और संकट प्रबंधन दल बचाव कार्य में जुटे हैं। आग पर काबू पाया जा रहा है। तेल प्रसंस्करण पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। गैस को हजीरा संयंत्र की ओर मोड़ दिया गया है। स्थिति का आकलन किया जा रहा है।’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की करीब 22 गाड़ियों सहित ओएनजीसी, नवी मुंबई नागरिक निकाय और अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं।

Live Blog

09:39 (IST)03 Sep 2019
ONGC Fire: 8 लोग घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

कोल्ड स्टोरेज में लगी आग से 8 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

09:32 (IST)03 Sep 2019
उरण प्लांट की गैस सप्लाई रोक दी गई

हादसे के बाद उरण प्लांट की गैस सप्लाई रोक दी गई है। गैस को पाइपलाइन के जरिये ही हजीरा प्लांट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।

09:27 (IST)03 Sep 2019
हजीरा प्लांट की ओर डायवर्ट की गैस

ट्वीट के मुताबिक, जानकारी मिलते ही ओएनजीसी की आपदा प्रबंधन टीम तुरंत एक्शन में आ गई। इस हादसे का गैस प्रोसेसिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गैस को हजीरा प्लांट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। स्थिति की समीक्षा की जा रही है।  

09:22 (IST)03 Sep 2019
ओएनजीसी ने किया ट्वीट

ओएनजीसी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बताया कि आग कोल्ड स्टोरेज के वॉटर ड्रेनेज सिस्टम में आग लगी है। 

09:21 (IST)03 Sep 2019
ONGC Fire: कोल्ड स्टोरेज में लगी है आग

एएनआई के मुताबिक यह आग ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) में लगी है। अब तक आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि अंदर कितने लोग फंसे हैं।

09:20 (IST)03 Sep 2019
ONGC Fire: सुबह 7 बजे लगी थी आग

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। गैस प्रोसेसिंग प्लांट में यह आग सुबह 7 बजे लगी है।

09:20 (IST)03 Sep 2019
अब तक 5 लोगों के मरने की खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक पांच लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। वहीं कई लोगों के अंदर फंसे होने की भी जानकारी मिली है। 

09:19 (IST)03 Sep 2019
Mumbai: ओएनजीसी प्लांट में आग लगी

नवी मुंबई इलाके में उरण स्थित सरकारी कंपनी ओएनजीसी (Oil and Natural Gas) के प्लांट में आग लगने की खबर सामने आई है।