पश्चिम बंगाल के फुलबाड़ी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां फुलबाड़ी में एक स्कूल इमारत की दूसरी मंजिल की एक खुली खिड़की से गिरने पर नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई जबकि उसका एक सहपाठी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र अपनी कक्षा की खिड़की से ही गिरे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लंच टाइम में हुई घटनाः प्रधानाध्यापक टी रजनी प्रसाद ने बताया कि यह घटना सोमवार को लंच टाइम में हुई। दोनों छात्र ऋषभ आर्य और ऋतिक कुमार सिंह ने एक-दूसरे को धक्का दिया था, जिसके बाद दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वह खिड़की से बाहर गिर गए। प्रसाद ने बताया, ‘‘ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से जिस खिड़की से वे गिरे, उसमें ग्रिल नहीं लगी हुई थी। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि ग्रिल टूट गया था और उसे तीन दिन पहले वहां से हटा दिया गया था।’’ उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहां बिहार के रहने वाले ऋषभ आर्य को मृत घोषित कर दिया गया।वहीं ऋतिक के पिता ने बताया कि उसका बायां हाथ टूट गया।

National Hindi News, 09 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्णः पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने सोमवार को स्कूल प्रशासन और दोनों छात्रों के परिवारों से मुलाकात की और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा सिस्टम को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्होंने स्कूल के गार्ड से भी पूछताछ की है।