रविवार को भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर वाराणसी पहुंची। बता दें कि ये वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला कॉमर्शियल रन था। हालांकि पहले ही दिन वंदे भारत एक्सप्रेस कोहरे के चलते करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। जिसके चलते वापसी यात्रा में भी देरी हुई। हालांकि देरी के बाद भी दूसरी ओर यात्रियों में काफी उत्साह नजर आया।
रास्ते में डेढ़ घंटे लेट हुई वंदे भारत एक्सप्रेस: दरअसल रविवार को पहली बार कमर्शियल रन के लिए दिल्ली से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना हुई। ट्रेन दिल्ली से तो तय वक्त से निकली लेकिन वाराणसी पहुंचते- पहुचंते कोहरे के चलते करीब डेढ़ घंटे लेट हो गई। ट्रेन को गुजारने के लिए वाराणसी- प्रयागराज रूट पर रेलवे क्रॉसिंग घंटो बंद रहे तो लखनऊ इंटरसिटी को लोहता स्टेशन पर दो घंटे के लिए रोक दिया गया। वंदे भारत को तवज्जो देने और बाकियों को ढील देने के चलते यात्रियों ने हंगामा भी किया। गौरतलब है कि वाराणसी में ट्रेन का वक्त दोपहर 2 बजे का है जबकि ट्रेन 3:25 पर पहुंची। जिसके बाद 4:25 पर दिल्ली वापसी के लिए रवाना हुई।
स्टेशन पर मौजूद रहे अधिकारी: वंदे भारत एक्सप्रेस के पहले कमर्शियल रन को देखते हुए अवकाश के दिन भी रेलवे स्टेशनों पर अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक पहले दिन के दौरान नई दिल्ली से वाराणसी के सफर में अधिकतर टिकट प्रयागराज के लिए ही बुक किए गए। वहीं यात्रियों ने भी ट्रेन को काफी सुविधाजनक बताते हुए इसकी तारीफ की। हालांकि भोजन को अधिक बेहतर किए जाने की भी सलाह दी।
कमर्शियल रन से पहले भी हो चुकी है देर: बता दें कि कमर्शियल रन से पहले भी जब वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दिल्ली आ रही थी जब ट्रेन के आखिरी बोगियों में दिक्कत के चलते ट्रेन की गति थम गई थी। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे दिल्ली लाया गया था।