लोकसभा चुनावों को लेकर देश में माहौल चरम पर है। अगले कुछ दिनों में जल्द ही चुनावों की घोषणा हो सकती है। सभी राजनीतिक दल जोरों-शोरों से तैयारी करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच, सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव दिन में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलते हैं, रात में गुलदस्ता लेकर मोदी-योगी को शरणम गच्छामि करते हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि ईडी और सीबीआई उनके यहां पर नहीं जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि वह खुद खुलकर के बीजेपी का सहयोग करेंगे।

सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने कहा कि आज की राजनीति में सेटिंग करने में बीजेपी को महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भी सेटिंग करने के मामले में कुछ कम नही हैं। हालांकि, सत्ता के दम पर भाजपा हमसे बेहतर सेटिंग करती है। राजभर ने कहा कि देखिए हम गुलामों को गुलामी का एहसास कराते हैं। आजादी के 76 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और नौकरी से वंचित लोगों के बीच हम जाते हैं और यही कारण है कि बड़े-बड़े पहलवा हमारे ऑफिस में घुटने टेक देते हैं।

मायावती को लेकर क्या बोले ओपी राजभर

पार्टी के गठन से जुड़े हुए सवाल पर सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने कहा कि मैं गाव-गांव घूमा और अपने समाज के लोगों को जागृत करने का काम किया। यह काम 14 सालों तक जारी रहा। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में कांग्रेस, राज्य में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायवाती ने मंत्री बनाने का ऑफर दिया लेकिन मेरा जो लक्ष्य था कि हम अपने समाज के लोगों को शिक्षित करें, उसमें मुझे 98 प्रतिशत कामयाबी मिल सकी है।

ओपी राजभर ने कहा कि मैं अपने दम पर नहीं, गरीबों के दम पर ऐसा बोल रहा हूं। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को लेकर उन्होंने कहा कि वह चार बार की मुख्यमंत्री रही हैं। हां ये जरूर है कि वह फिलहाल अभी एक्टिव नहीं हैं। इसी वजह से लोग उनका साथ छोड़ रहे हैं। लेकिन उनका जो मूल वोट है, वह आज भी उनके साथ ही टिका हुआ है।