शिवम पटेल

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार-1 इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति से लूटपाट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 4 बदमाश उनके घर में घुसे। उन्हें लोहे की रॉड से पीटा। इस दौरान बदमाशों ने आंखें तक निकालने की धमकी दी। आरोप है कि वे सोने का एक हार लूटकर ले गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ितों को उनके पड़ोसियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पत्नी के साथ रहते हैं प्रोफेसर विशिन : मयूर विहार फेज-1 में रहने वाले विशिन (101) गणित के प्रोफेसर हैं। वह यहां अपनी पत्नी पूनम (96) के साथ रहते हैं, जबकि उनके दोनों बेटे यूएस में हैं। गुरुवार (9 मई) तड़के उनके घर में 4 बदमाशों ने हमला बोल दिया। साथ ही, लूटपाट भी की। घटना के वक्त बुजुर्ग दंपती घर में अकेले थे।

पीड़ित ने सुनाई आपबीतीः विशिन ने बताया कि सुबह के वक्त उन्हें शोर सुनाई दिया तो वह हॉल में चले गए। वहां बदमाशों ने उन पर रॉड से हमला कर दिया। वे बार-बार धमकी दे रहे थे कि अगर पैसों की जानकारी नहीं दी तो वे मेरी आंखें निकाल लेंगे। इस दौरान बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ भी की।

National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

बीमार महिला को भी नहीं बख्शा:  विशिन की पत्नी पूनम ने बताया कि मैं काफी साल से बेड पर हैं। चोरों ने मुझसे भी कपड़ों और गहनों की मांग की। मैंने उनसे कहा कि हम रिटायर्ड लोग हैं और पेंशन पर गुजारा करते हैं। हमारे पास कुछ नहीं है। हालांकि, चाकू की नोंक पर धमकाकर वे मुझसे सोने का हार ले गए।

बाहर से लगा दिया लॉकः विशिन ने दावा किया कि बदमाश जाते समय घर के बाहर का दरवाजा लॉक करके चले गए। इसके बाद उन्होंने चिल्लाकर मदद की गुहाई लगाई। वहीं, अपने एक रिश्तेदार को फोन किया। विशिन ने बताया, ‘मैं किसी तरह खिड़की तक पहुंचा और मदद की गुहार लगाई। इस दौरान रास्ते में जाते हुए एक शख्स ने मेरी आवाज सुनी और हमारी मदद की।’

अस्पताल में चल रहा इलाजः घटना के बाद विशिन को जीवन अनमोल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, पूनम का ध्यान उनकी एक रिश्तेदार रख रही हैं।

पुलिस ने किया मामला दर्जः डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया,’ हमें गुरुवार तड़के दो बजे पीसीआर पर घटना की सूचना मिली। तब तक पीड़ितों को उनके पड़ोसी अस्पताल ले जा चुके थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही, आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।’