तमिलनाडु में एक बुजुर्ग दंपती ने दो हथियारबंद लुटेरों को चप्पल, कुर्सी और बाल्टी से मार-मार कर भगा दिया। इस दौरान बदमाश ने धारदार हथियार भी लहराया लेकिन बुजुर्गों की फुर्ती के आगे उनकी एक न चली और भागने पर मजबूर हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो सामने आया है।

मामला कदैयम के कल्याणीपुरम का है। यहां रहने वाले 70 वर्षीय शानमुगावेल अपने घर पर बैठे थे, तभी वहां नकापोश बदमाश आया और धीरे से घर में घुसने की कोशिश करने लगा। बदमाश ने बुजुर्ग को कसकर पकड़ लियया। इसी दौरान उनकी पत्नी 65 वर्षीय सेंथामराई वहां पहुंचीं। इसी दौरान एक और नकाबपोश लुटेरा वहां घुसा। लेकिन चंद पलों में तस्वीर बदल गई। महिला ने तेजी से लुटेरे पर हमला बोल दिया। महिला ने वहां रखी चप्पल उठाई और पति को पकड़ने वाले बदमाश पर बरसाना शुरू कर दी। इससे बदमाश की पकड़ कमजोर हुई और शानमुगावेल ने खुद को छुड़ाकर वहां रखी प्लास्टिक की कुर्सी से बदमाश पर हमला बोल दिया।

National Hindi News, 13 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

जब तक दोनों कुछ समझ पाते दंपती ने उन पर चप्पल और कुर्सी के साथ-साथ बाल्टी से भी हमला बोल दिया। इस दौरान जो उनके हाथ में आया वही हथियार बन गया। इस दौरान दंपती ने बदमाशों के सिर पर मारकर स्टूल ही तोड़ डाला। यह वीडियो रविवार (11 अगस्त) की रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है।

Bihar News Today, 13 August 2019: बिहार से जुड़ी खास खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5802509413001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

दंपती ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमारा घर जंगल से बेहद नजदीक है। करीब 40 साल से हम यहीं रह रहे हैं। गांव से अलग-थलग होने के चलते हम इस तरह के हमले को लेकर पहले ही तैयार रहते हैं।’ महिला से जब पूछा गया कि उन्होंने कैसे जूते-चप्पल से ही मारकर बदमाशों का मुकाबला कर लिया, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं अपने पति से प्यार करती हूं और जब कोई उन्हें परेशान करता है तो मैं चुपचाप देख कैसे सकती हूं?’ पति-पत्नी वीडियो वायरल होने के बाद मिल रही तारीफों से खासे खुश नजर आए।