ओडिशा के मलकानगिरी में एक अस्पताल में कुछ नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस काम में लापरवाही बरतने के लिए दिया गया है। दरअसल, ड्यूटी के दौरान विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) के अंदर इन नर्सों ने टिक-टॉक (Tik-Tok) बनाया था। बताया जा रहा है कि नर्सों का जो Tik-Tok वीडियो वायरल हुआ उसमें वे ऑफीशियल यूनिफॉर्म में SNCU के भीतर गाना गाते और नाचते हुए दिख रही थीं। वीडियो में बेड पर मरीज भी दिख रहे थे। फिलहाल इस मामले ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने जांच के आदेश देते हुए कहा कि अगर लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन की कार्रवाई की तलवार भी इन नर्सों पर लटक रही है।

National Hindi News, 27 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 क्या है मामला: दरअसल, सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक पर मलकानगिरी अपस्ताल की नर्सों का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अस्पताल की नर्सें बीमार बच्चे को गोद में उठाकर टिक-टॉक वीडियो बना रही है। वीडियो में बैकग्राउंड में इमोशनल गाना बज रहा है और ये नर्स बीमार बच्चे को हाथ में उठाकर वीडियो शूट कर रही हैं। आरोप है कि इन लोगों ने अपने वीडियो के लिए अस्पताल में भर्ती नवजात के इस्तेमाल से भी परहेज नहीं किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद मलकानगिरी अस्पताल की इन नर्सों को नोटिस भेजा गया है। साथ ही नोटिस का जवाब 48 घण्टे के अंदर देने के लिए कहा गया है।

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबाकिशोर दास ने जिला अस्पताल के एसएनसीयू के अंदर टिक-टॉक वीडियो रिकॉर्ड करने वाली नर्सों के बारे में कहा कि मैंने मामले में जानकारी मांगी है। विभाग से इस मसले पर रिपोर्ट मंगवाई है। वे इस मामले की जांच करेंगे उसके बाद रिपोर्ट मिलने के बाद कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इससे पहले अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अजीत मोहंती ने कहा था कि नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 से 48 घंटो में जवाब देने के लिए कहा है।