ओडिशा के भद्रक जिले के एक गांव में पुरानी दुश्मनी की वजह से बदमाशों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से पिटाई करने के बाद उसका सिर मुंड दिया और मूत्र पीने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भद्रक जिले के जिलाधिकारी ज्ञानरंजन दास ने पीड़ित व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सभ्य समाज में इस तरह की घटना अस्वीकार्य है। मैंने संबंधित अधिकारी को गंभीरता से मामले की जांच करने को कहा है।’’
दास ने भद्रक के उपजिलाधिकारी पितांबर समल को तिहिडी थाने के अंतर्गत वाउंसबाग गांव में हुई इस घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।
तिहिडी थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना 29 जुलाई की है और पीड़ित की पत्नी ने सोमवार को पुलिस के समक्ष मामले में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के मुताबिक बदमाश पीड़ित को घर से ले गए और उसकी पिटाई की। इसके बाद उन्होंने उसका मुंडन कर एवं जूतों की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया।
पीड़ित की पत्नी के मुताबिक जब असहाय व्यक्ति ने पीने के लिए पानी मांगा तो बदमाशों ने उसके चेहरे पर पेशाब कर उसे मूत्र पीने के लिए मजबूर किया। पत्नी ने आरोप लगाया कि कुछ गांव वालों ने उसकी भी पिटाई की और उसके सोने के गहने छीन लिए।
सिंह ने बताया कि 17 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। बतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि किन परिस्थितियों में यह घटना हुई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह पुरानी दुश्मनी का मामला है।