ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) दूसरी बार अपनी कैबिनेट में फेरबदल करने जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष और दो मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार में सोमवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा। राज्य मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में सोमवार सुबह 9:50 बजे होगा।

राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में नवीन पटनायक के पांचवें कार्यकाल में यह दूसरा मंत्रिमंडल फेरबदल होगा। स्पीकर पद से अचानक इस्तीफा देने के लिए निजी कारणों का हवाला देने वाले बिकरण केशरी अरुखा नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता हैं।

स्पीकर के इस्तीफे के बाद दो मंत्रियों (श्रीकांत साहू और समीर रंजन दास) ने एक के बाद एक इस्तीफा दे दिया, जिससे मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें शुरू हो गईं। ओडिशा के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित 22 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन वर्तमान में 19 मंत्री हैं।

विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए प्रफुल्ल सामल, देबी प्रसाद मिश्र, अमर प्रसाद सत्पथी और बद्री नारायण पात्र सबसे आगे हैं। सीएम नवीन पटनायक सन 2000 से ओडिशा में शासन कर रहे हैं और उनका बीजेडी कुछ क्षेत्रीय दलों में से एक है, जिन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष के बीच टकराव वाले मुद्दों पर तटस्थ रुख बनाए रखा है।

मार्च में ओडिशा में पंचायत चुनाव हुए थे। इसमें जिला परिषद की 852 सीट में से 851 सीट पर मतदान हुआ था। एक सीट बीजद समर्थित उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया था। 851 जिला परिषद की सीट में से 765 सीट पर बीजद उम्मीदवार चुनाव जीते थे जबकि 42 सीट पर भाजपा, 37 सीट पर कांग्रेस तथा तीन सीट पर निर्दलीय एवं 4 सीट पर अन्य दल उम्मीदवार चुनाव जीते थे।

उड़ीसा के भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। भाजपा को भारी नुकसान हुआ जबकि कांग्रेस भी कुछ अच्छा न कर पाई। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जीत का श्रेय मतदाताओं को दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के कामों को जनता ने सराहा है।