दिल्ली के प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एक से पंद्रह जनवरी तक लागू ऑड ईवन स्कीम की समयावधि खत्म होने पर केजरीवाल ने कहा कि यह स्कीम पूरी तरह सफल रही। केजरीवाल ने कहा कि ऑड ईवन स्कीम से प्रदूषण कम हुआ है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसने पूरी दिल्ली को जाम से मुक्ति दी है। केजरीवाल ने लोगों से दरख्वास्त की कि अब वे अपनी मर्जी से ऑड ईवन स्कीम का पालन करें। सरकार अब चालान नहीं काटेगी।
सरकार के मुताबिक इस नियम के चलते 30 फीसदी तक प्रदूषण में कमी आई है। सरकार 17 जनवरी को इसकी सफलता को सेलिब्रेट करने जा रही है। दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में ऑड- ईवन प्लान की सक्सेज का सेलिब्रेशन करेगी और 18 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक कर इस फॉर्मूले की समीक्षा करेंगे। इसमें निर्णय लिया जाएगा कि आगे इसे किन शर्तों पर लागू किया जाए। वहीं, दिल्ली के लोगों ने एक सुर में कहा कि उन्हें आने-जाने में दिक्कतें तो आईं लेकिन ट्रैफिक जाम काफी कम हुआ है।