दिल्ली सरकार ने पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए गाड़ियों के लिए लाए गए सम और विषम नंबर की योजना में फिर कुछ बदलाव किए हैं। अब तक दिन के हिसाब से सम और विषम नंबर की गाड़ियां चलाने की बात थी। लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई में एक उच्च स्तरीय बैठक में सम और विषम नंबर की गाड़ियों को तारीख के हिसाब से चलाने का फैसला किया गया। इसके अलावा प्रदूषण रोकने की बाबत कई और फैसले किए गए।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सम और विषम नंबर का फार्मूला सुबह आठ से शाम आठ बजे तक ही लागू होगा। उसके बाद हर तरह की गाड़ी चल सकती है। जानकारी के मुताबिक 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15 जनवरी को विषम नंबर की गाड़ियां चलेंगी और 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14 जनवरी को सम नंबर की गाड़ियां चलेंगी। पहले कहा जा रहा था कि दिन के हिसाब से गाड़ियों का चलाया जाना तय किया जाएगा। सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक ही सम और विषम योजना लागू होगी।
सम और विषम नंबर के फार्मूले को 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2016 तक लागू किया जाएगा। उसके बाद योजना का मूल्यांकन किया जाएगा। रविवार के दिन को इस योजना से बाहर रखा गया है। रविवार को सभी नंबरों की गाड़ियां चल सकेंगी। 25 दिसंबर से पहले इस कार्यक्रम का लेखा-जोखा मंगाया जाएगा। पहली जनवरी से लागू हो रही इस व्यवस्था के लिए 25 दिसंबर तक एक ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा। इस बाबत सभी विभागों को आदेश जारी किए गए हैं। यह ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए एक टीम बनाई गई है। इसकी अध्यक्षता दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन करेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई में एक उच्च स्तरीय बैठक में सम और विषम नंबर की योजना के अलावा दिल्ली में 1000 नई बसें लाने का फैसला लिया गया है। इसमें कलस्टर बसें होगी और इन्हें तीन महीनों में सड़क पर उतारा जाना है। माना जा रहा है कि खास नंबर के निजी वाहनों के हटने की वजह से सार्वजनिक वाहनों की जरूरत बढ़ जाएगी। इसलिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो से आग्रह किया है कि वह 1-15 जनवरी के बीच ज्यादा से ज्यादा मेट्रो चलाए। इसके अलावा 11 बजे के बाद भी मेट्रो को चलाया जाए। सरकार ने कलस्टर को 1000 नई बसें शामिल करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा एक अन्य फैसले में दिल्ली सरकार ने तय किया है कि पर्यावरण उल्लघंन को रोकने के लिए वह पर्यावरण रक्षक भर्ती करेगी। ये लोगों को नियमों का उल्लंघन करने से जागरूक करेंगे। अभी इनका इस्तेमाल डीटीसी में बतौर मार्शल भी किया जा रहा है।
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने कोयला आधारित राजघाट व बदरपुर प्लांट को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में सात दिन की समय-सीमा दी गई है। दस दिसंबर को मुख्यमंत्री इस योजना की समीक्षा करेंगे। इसके लिए 200 जगहों से पर्यावरण प्रदूषण के नमूने लेने की योजना है। तय समय-सीमा के अंदर दिल्ली के विभिन्न 200 स्थानों से नमूने लिए जाएंगे। इसी आधार पर इस व्यवस्था को लागू करने का अध्ययन होगा।
सड़क पर सरकार की योजना:
- 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15 जनवरी को विषम नंबर की गाड़ियां चलेंगी
- 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14 जनवरी को सम नंबर की गाड़ियां चलेंगी
- 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2016 तक लागू की जाएगी योजना
- सरकार करेगी मूल्यांकन, 25 दिसंबर तक तैयार होगा ब्लूप्रिंट
- सड़कों पर उतारी जाएंगी 1000 नई बसें
- मेट्रो से ज्यादा फेरे लगाने और रात 11 बजे के बाद भी सेवा देने की अपील
