मध्य प्रदेश में एक टॉप लेवल आईएएस अधिकारी का एक महिला के साथ कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस बीच सरकार ने इस अधिकारी का तबादला कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस अधिकारी का सामान्य प्रशासन विभाग से सोमवार (29 जुलाई) को तबादला कर दिया और अब उसे दूसरा पद दे दिया है।

तबादला करना सरकार का विशेषाधिकारः आधिकारिक तौर पर कोई भी अधिकारी या मंत्री इसकी पुष्टि नहीं कर रहा कि उसका तबादला सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो के वायरल होने के कारण हुआ है। इतने बड़े आईएएस अधिकारी के तबादले का कारण पूछे जाने पर मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पी नरहरि ने बताया, ‘‘किसी भी अधिकारी का तबादला करना सरकार का विशेषाधिकार है।’

National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

जानकारी के मुताबिक वायरल हुए वीडियो के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बता दें मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब इतने बड़े अधिकारी का कोई वीडियो वायरल है। इस वीडियो पर हड़कंप इसलिए भी मचा हुआ है कि अधिकारी सरकार में एक प्रमुख ओहदे पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी का जिस महिला के साथ वीडियो वायरल है। वह कुछ दिन पहले उनके पास किसी काम को लेकर आई थी। इसके बाद दोनों के बीच मेलजोल बढ़ने के बाद बात यहां तक पहुंच गई।  इससे पहले मध्य प्रदेश में ऐसा ही एक और सनसनीखेज मामला उजागर हुआ था। तब एक रिटायर्ड अफसर के भोपाल स्थित निजी घर पर पुलिस ने रेड की थी। रेड में कुछ युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए थे। इस मामले में हबीबगंज पुलिस ने रिटायर्ड अधिकारी को गिरफ्तार किया था।

Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें