Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक प्राइवेट अस्पताल के बंद शौचालय में एक नर्स का शव बरामद हुआ है। नर्स की उम्र 23 साल थी। जो हरिद्वार के जमालपुर गांव की रहने वाली थी। नर्स के पिता ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन उन्हें गुमराह कर रहा है।

हरिद्वार पुलिस ने शुक्रवार को माता-पिता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

सिडकुल थाने के एसएचओ मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि मृतक लड़की मेट्रो अस्पताल के आईसीयू में कार्यरत थी। वह दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान लापता हो गई थी और बाद में शौचालय के अंदर मृत पाई गई। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजा खुला होने के बाद उन्हें वह अंदर मिली।

उन्होंने कहा कि उसके शरीर पर आत्महत्या या किसी तरह के घाव के कोई निशान नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत का कारण पता चलेगा। एसएचओ ने कहा कि बीएनएस धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

इस बीच नर्स के पिता पूरन सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने हमें सच नहीं बताया और हमें गुमराह करने की कोशिश की। वह अपने काम में बहुत अच्छी थी। उसकी हत्या की गई और हम न्याय चाहते हैं।

नहीं सुधरा अमेरिका, फिर हुआ अपमान, हथकड़ियों के साथ भारतीयों की हुई वतन वापसी

वहीं, बिहार के खगड़िया से भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां परबत्ता थाना इलाके के अगुवानी बबरहा गांव में मक्के के खेत के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान बबराहा गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। युवक बीते 11 फरवरी की देर शाम से लापता हो गया था। इसकी शिकायत परिजन ने पुलिस से भी की थी।वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं शव की पहचान छिपाने के लिए डेड बॉडी पर तेजाब भी डाला गया है। बबराहा गांव के मुकेश यादव का पुत्र राकेश कुमार बीते 11 फरवरी की देर शाम से अचानक लापता हो गया था। परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी। वहीं इन सब के बीच आज गांव से महज कुछ ही दूरी पर स्थित मक्के के खेत के पास क्षत विक्षत अवस्था में युवक का शव बरामद हुआ।

बगीचे में काम करने आए एक किसान ने बताया कि काफी बदबू आ रही थी। पहले तो लगा कि शव किसी जानवर का होगा, लेकिन पास जाने पर पता चला कि किसी युवक की लाश है। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस के साथ भरतखंड थाना अध्यक्ष मामले की जांच में जुट गए।

आशंका जताई जा रही है कि पहले युवक की गला रेतकर हत्या की गई और बाद में पहचान छिपाने के लिए उसके ऊपर तेजाब डाला गया है। इसके बाद मकई खेत के पास फेंक कर उसके ऊपर घास-फूंस डाल दिया गया। वहीं सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित लोग पुलिस से डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाने की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें-

तालिबान के लौटने के बाद भारत-अफगानिस्तान के व्यापर में बड़ा शिफ्ट, आंकड़ें जान रह जाएंगे हैरान

प्रयागराज में फिर चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, घंटों से जाम में फंसे लोग; सड़क पर उतरे सेना के जवान