नूपुर शर्मा की पैगंबर पर टिप्पणी के बाद बीजेपी के एक्शन पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर में बुधवार ( 8 जून, 2022) को पीएम मोदी की चुटकी ली। ओवैसी ने कहा कि 56 इंच का सीना रखने वाले पीएम ने 10 दिन के बाद नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की। अगर आज मैं पीएम मोदी पर कुछ विवादास्पद बयान दूं तो भाजपा वाले अगले दिन से ही ‘ओवैसी को पकड़ो’ बोलने लगेंगे।
ओवैसी ने कहा कि अगर मैं नरेंद्र मोदी के बारे में अनपार्लियामेंट्री लैंग्वेज का इस्तेमाल करूं तो कल सुबह से बीजेपी वाले कहेंगे- ओवैसी को पकड़ो, ओवैसी को पकड़ो, ओवैसी को पकड़ो…उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए मौजूद लोगों से पूछा कि आप बताइए 10 दिन के बाद मोदी को ख्याल आया। हम पुकार रहे हैं, बोल रहे हैं…मगर टस से मस नहीं होते मित्रों…मोदी जी हरकत में तब आते हैं, जब कतर, सऊदी अरब, अरब अमीरात और बहरीन में कुछ होता है, तब प्रधानमंत्री बोलते हैं अरे गड़बड़ हो गई रे बाप। अब तो मैं चाय भी नहीं पिला सकता इनको।
AIMIM चीफ ने कहा कि तब प्रधानमंत्री मोदी को ख्याल आता है ओहो बहुत बुरी तरह…उन्होंने कहा कि आपको मालूम 50 फीसद ऑयल वहां से आता, 40 फीसद गैस कतर से आती। ओवैसी ने कहा कि भारत के 80 लाख लोग भारत के वहां पर काम कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री जरा सोचिए कि अगर उनकी जान और माल को खतरा पैदा हो जाएगा, तब फिर क्या होगा।
ओवैसी कहा, ‘हम नाराज हैं कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने मुसलमानों पर ध्यान नहीं दिया जो इस देश के बाशिंदे हैं, लेकिन जब दूसरे देशों में सोशल मीडिया पर नाराजगी सामने आयी तब कार्रवाई की गयी।’’ ओवैसी ने शर्मा और जिंदल का नाम लिये बगैर कहा कि कथित टिप्पणियों के 10 दिनों बाद भाजपा ने कार्रवाई की। उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आप सोचते हैं कि वे ट्वीट और इस्तेमाल की गयी भाषा गलत थी तब यह सरकार की जिम्मेदारी थी कि उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया जाए एवं उन्हें गिरफ्तार किया जाए, तब इंसाफ होगा।’
ओवैसी ने कहा कि जुल्म को सहना भी जुल्म है, हाथ उठाया तो पंजा पकड़ लूंगा दबाकर याद रखो। वो दिन चले गए, तुम हमको डराते थे, अब तुम्हारे डराने से हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि तुम सच्चाई को कबूल करने के लिए तैयार नहीं हो। उन्होंने कहा कि तुम मुझसे नफरत इसलिए करते हो कि तुम नहीं चाहते कि भारत का मुसलमान एक सियासी हुकूमत बन जाए।