Nupur Sharma : भाजपा (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने निजी तौर पर  बंदूक रखने का लाइसेंस दे दिया है। जून 2022 में एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर  उनकी टिप्पणियों के बाद से उन्हे धमकियां मिल रही थीं। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने अपनी सुरक्षा बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी ने गुरुवार को लाइसेंस दिए जाने की पुष्टि की है।

लगातार मिल रही थी धमकी, समर्थन करने वाले लोगों की हुई थी हत्या 

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मुहम्मद को लेकर की गयी  टिप्पणियों के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने इन धमकियों की शिकायत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी की थी। महाराष्ट्र में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले उमेश कोल्हे नाम के एक फार्मासिस्ट की अमरावती में हत्या कर दी गयी थी। 

इसके कुछ दिनों बाद उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की भी हत्या कर दी गयी थी। हत्यारों ने वीडियो बनाकर कहा था कि दर्जी ने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था।  नूपुर शर्मा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि नूपुर शर्मा की जान को खतरा है, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। जिसके बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट ने एक जगह करने का आदेश दिया था।

क्या था पूरा मामला

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma)  ने जून 2022 में एक टीवी डिबेट में पैगंबर मुहम्मद के बारे में विवादास्पद बयान दिया था। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके इस बयान पर विरोध देखा गया था। भाजपा ने उन्हें निलंबित कर दिया था और उनकी  टिप्पणी से किनारा लिया था।

हालांकि नूपुर शर्मा ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली थी और कहा था कि उनकी टिप्पणी किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं थी, बल्कि टेलीविजन चैनल पर शिव का उपहास करने वाले लोगों को जवाब था।  नूपुर शर्मा के खिलाफ देश भर में विरोध के बीच जुलाई 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने देश को आग लगाने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि इस समय देश में जो कुछ हो रहा है  उसके लिए नूपुर शर्मा अकेली जिम्मेदार हैं।