प्रगति मैदान और आइटीओ के आसपास जाम में फंसने वाले वाहन चालकों के लिए एक नई सुरंग (टनल) बनकर तैयार है। यह टनल पटियाला हाउस मुख्य मार्ग से आपको जाम से बचाते हुए सीधे सरायकाले खां की तरफ ले जाएगी। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने इस सुरंग का निर्माण किया है। इसका सबसे अधिक लाभ प्रगति मैदान, मथुरा रोड और आइटीओ के आसपास के क्षेत्र में दिखेगा।
यह सुरंग पटियाला हाउस से रिंग रोड के बीच तैयार की गई है। सुरंग की मदद से घंटों जाम में बर्बाद होने वाले समय व ईंधन की बचत की जा सकेगी। इसके खुलने के बाद पूर्वी दिल्ली के रास्ते नई दिल्ली और लुटियन जोन जाने वालों को भी जाम से काफी राहत मिलेगी और इंडिया गेट और कनाट प्लेस जाना भी आसान कर देगा। वाहन चालक 30 मिनट के सफर को पांच मिनट में कर सकेंगे।
इसकी मदद से पुराना किला, भैरो मार्ग, मथुरा रोड और रिंग रोड पर यातायात के छह जगह पर सिग्नल मुक्त हो जाएंगे। सुरंग आखिरी चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है और निर्माण के लिए प्रयोग किए जा रहे उपकरण भी हटा दिए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस सुरंग में छोटे-छोटे कार्य किए जा रहे हैं। जल्द ही इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
सुरंग से लोगों के लिए दिल्ली में दिल्ली से बाहर आना-जाना आसान हो जाएगा। इसे शुरू करने से पूर्व परीक्षण किया जाएगा, जिससे इसकी खामियों का पता चल सकेगा और इसके बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। एक सर्वेक्षण के मुताबिक इस मार्ग पर हर दिन कम से कम 90 हजार यात्री आइटीओ चौराहा और 60 हजार यात्री भैरो मार्ग का प्रयोग करते हैं।

ये टनल सराय काले खां से आइटीओ की ओर जाने वाले रास्ते पर खुलेगी। इस टनल के प्रवेश और निकास द्वार को रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा। आइटीओ से सराय काले खां वाली सड़क से इस टनल के अंदर जाने वाले रास्ते को भी जोड़ने का काम पूरा हो चुका है।
