दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय को आनलाइन पोर्टल सतर्कता शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली (VCIMS) पर मिलने वाली शिकायतों का अब तेजी से निपटारा किया जाएगा। दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने विभाग को मिलने वाली शिकायतों के मामलों की जांच एवं रपट (आइआर) और तथ्यात्मक रपट (एफआर) और आवश्यक करवाई (एनए) आदि को लेकर पिछले माह समीक्षा बैठक की थी। मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद अब तमाम सरकारी विभागों ने इस दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।
पद संभालने के बाद चीफ सेक्रेटरी ने दिखाई रुचि
दरअसल, दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र, सतर्कता विभाग के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) भी हैं जिन्होंने अब पद संभालने के बाद आनलाइन पोर्टल पर मिलने वाली तमाम शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा कराने में खास रुचि दिखाई है।
आज की ताजी खबरें और महत्वपूर्ण जानकारियां यहां देखें…
मुख्य सचिव की ओर से विभागाध्यक्षों (एचओडी) को नियमित आधार पर समीक्षा बैठक करने के भी खास निर्देश दिए गए थे जिसमें प्राप्त लंबित/शिकायतों का पाक्षिक या मासिक आधार पर निस्तारण करना और समय पर रपट प्रस्तुत करना आदि प्रमुख रूप से शामिल रहा। सभी विभागों की ओर से लगातार अपने स्तर पर अंतर्विभागीय समीक्षा बैठकें की जा रही हैं।
इन बैठकों में जांच एवं रपट, तथ्यात्मक रपट और आवश्यक कार्रवाई के तहत लंबित मामलों में काफी हद तक कमी भी दर्ज की गई है। सतर्कता निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मुख्य सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
विभाग नवंबर माह के अंत तक शिकायतकर्ताओं के लिए अस्थाई रूप से वीसीआईएमएस मोबाइल एप लान्च करने की पूरी तैयारी में जुटा है, जिसके निर्देश मुख्य सचिव ने बैठक में दिए गए थे। वहीं, विभागीय उपयोगकर्ताओं (यूजर्स) के लिए मोबाइल एप की सुविधा 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध करवा दी जाएगी। सतर्कता निदेशालय के अधिकारियों की ओर से मुख्य सचिव को इस बाबत सुनिश्चित भी किया गया है।