दिल्ली वाले अब रात के तीन बजे तक बार और रेस्तरां में पार्टियां कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के किए गए इस प्रावधान को लागू करने पर सहमति जताई है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह में इस बाबत लिखित आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस पर दिल्ली सरकार का आबकारी विभाग कार्य कर रहा है। इस फैसले पर भाजपा और कांग्रेस ने दिल्ली सरकार को कोसा। दोनों पार्टियों ने इसकी कड़ी निंदा की।

दिल्ली सरकार के इस निर्णय से करीब 550 से अधिक बार व रेस्तरां को लाभ मिलेगा। दिल्ली सरकार के इस फैसले का दिल्ली के रेस्तरां एवं बार संचालकों ने स्वागत किया है। बार संचालकों ने उम्मीद जताई कि इस निर्णय से बीते दो सालों हुई नुकसान की भरपाई का भी अवसर मिल सकेगा।

दिल्ली पर्यटक स्थल है और यह कदम नाइटलाइफ में इजाफा करने में मददगार साबित होगा। अभी दिल्ली में बार एवं रेस्तरां के जल्दी बंद होने के कारण आमतौर पर लोग गुरुग्राम और नोएडा का रुख करते हैं।

भाजपा का कटाक्ष
दिल्ली बदलने का संकल्प के साथ सत्ता में आए केजरीवाल ने सच में बदलाव ला दिया है। अब शराब मिलेगी 18 घंटे रोज, नल में पानी आधा घंटा।
प्रवीण शंकर कपूर,
भाजपा नेता।

कांग्रेस का आरोप
शराब माफिया के साथ भ्रष्टाचार करके दिल्ली सरकार ने इन लाइसेंसों और नई आबकारी नीति के तहत दिए गए लाइसेंसों का आबंटन किया गया।
अनिल कुमार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष