उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद और मशहूर गायक हंसराज हंस ने जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) का नाम बदलकर एमएनयू करने की सलाह दे डाली। वे जेएनयू में ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने और आर्टिकल 370 पर बड़े फैसले के मुद्दे पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए यह बयान दिया। उनके इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है।

‘परमवीर चक्र से मां का बेटा वापस नहीं आता’: हंस ने कहा, ‘खुशी इस बात की भी है कि कश्मीर अब वाकई जन्नत होने वाली है। 370 वाला मामला सभी को अच्छा लगा है। दुआ करो कि सभी अमन से रहे, मोहब्बत से रहे। मेरी तो यही दुआ है कि बम न चलाने पड़े। बंदा इधर का मरे या उधर का, जाता एक मां का बेटा ही है। चाहे परमवीर चक्र दे दो मां का बेटा वापस नहीं आता है। ये सब होना नहीं था, लेकिन वो (पाकिस्तानी) ये नौबत ले आए। हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की थीं, हम भुगत रहे हैं।’

National Hindi News, 18 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

“Bihar News Today, 18 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

जेएनयू का नाम बदलने की सलाह दीः इसी बीच हंस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि ये जेएनयू में जे का मतलब क्या होता है? लोगों ने कहा जवाहरलाल, तो हंस ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘यह सब (कश्मीर समस्या) उन्हीं की वजह से तो हुआ है। मैं तो कहता हूं जेएनयू की जगह एमएनयू कर देना चाहिए। मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए। उन्होंने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। इसीलिए कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है।’

[bc_video video_id=”6010631090001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गौरतलब है कि कश्मीर मामले को लेकर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर बीजेपी नेताओं के सिलसिलेवार हमले जारी हैं। हंस से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेहरू को निशाने पर ले चुके हैं। शिवराज ने तो उन्हें अपराधी तक कह डाला था।