नोएडा में वाहन मालिकों के बीच आकर्षक और वीआइपी नंबरों को पाने की होड़ तेजी से बढ़ रही है। इन नंबरों को अपने वाहन पर लगाने की चाह में लोग बड़ी संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं और कई नंबरों के लिए तो एक-एक नंबर पर आठ से दस दावेदार सामने आ चुके हैं। इससे यह स्पष्ट है कि इस बार वीआइपी नंबरों की नीलामी में बोली रेकार्ड स्तर तक पहुंच सकती है।
गौरतलब है कि 18 सितंबर को परिवहन विभाग ने नई सीरीज यूपी16 एफडी जारी की थी। इसके तहत कई वीआइपी नंबरों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है और बोली लगाने के इच्छुक वाहन स्वामी तेजी से पंजीकरण करा रहे हैं। पंजीकरण पूर्ण होते ही बोली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
फर्जी बोलीदाताओं पर भी नजर
0001 नंबर के लिए सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है, जिस पर अब तक 12 दावेदारों ने आवेदन किया है। वहीं, 0007 नंबर के लिए 8 और 0006 व 0009 नंबरों के लिए 6-6 लोगों ने पंजीकरण कराया है। कुछ अन्य नंबरों पर भी तीन या अधिक लोग आमने-सामने हैं। यह रुझान यह संकेत देता है कि लोगों में आकर्षक नंबरों को लेकर किस हद तक जुनून है।
यूपी में जाति आधारित रैलियों पर पूरी तरह रोक, पुलिस FIR में भी नहीं होगा जिक्र
परिवहन विभाग को यह आशंका भी है कि बोली प्रक्रिया में फर्जी बोलीदाता सक्रिय हो सकते हैं। ये लोग संगठित तरीके से काम करते हैं। एक ही परिवार, समूह या कंपनी के कई सदस्य एक ही नंबर के लिए बोली लगाते हैं। आमतौर पर इनमें एक व्यक्ति ऊंची बोली लगाता है और शेष कम। यदि सबसे ऊंची बोली वाला अंतिम समय पर राशि जमा नहीं करता, तो नंबर दूसरे या तीसरे नंबर के बोलीदाता को चला जाता है। इसलिए विभाग आनलाइन प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है ताकि पारदर्शिता बनी रहे और फर्जीवाड़ा रोका जा सके। अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार से बोली प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।