UP International Trade Show: यूपी के ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से शुरू हो रहा इंटरनेशनल ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा। ट्रेड शो का उद्घाटन उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी भी ट्रेड शो में शिरकत करने वाले हैं। इस दौरान कई वीआईपी गाड़ियों सहित लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने छह दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 24 से 29 सितंबर तक इस आयोजन के दौरान यातायात में हुए बदलाव आपके लिए जानना जरूरी है। यह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2024) का दूसरा संस्करण है, जिसे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जा रहा है।
कहां और कब रहेगी वाहनों के आने जाने पर रोक?
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक छह दिन (जब तक ट्रेड शो चलना है) सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आस-पास की सड़कों पर भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सिर्फ ज़रूरी वाहन जैसे- जैसे दूध, फल, सब्जियां और मेडिकल से जुड़े सामान वाली गाड़ियों ही आ जा सकेंगी। यातायात को दिशा देने के लिए नो-एंट्री के बोर्ड लगाए जाएंगे।
चिल्ला बॉर्डर से आने वाले वाहनों को चिल्ला रेड लाइट पर डायवर्ट किया जाएगा और वे NH-9, NH-24, NH-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकते हैं। डीएनडी बॉर्डर: डीएनडी बॉर्डर से आने वाले वाहनों को डीएनडी टोल प्लाजा पर डायवर्ट किया जाएगा और वे यू-टर्न लेकर NH-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर जा सकते हैं।
कालिंदी बॉर्डर: कालिंदी बॉर्डर से आने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और NH-91 पर भेजा जाएगा। जेवर टोल: यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को टोल से पहले यू-टर्न के माध्यम से अलीगढ़ की ओर भेजा जाएगा। ट्रेड शो तक पहुंचने के लिए बॉटनिकल गार्डन और परी चौक से शटल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। पार्किंग की व्यवस्था नासा पार्किंग क्षेत्र में की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मनीष कुमार वर्मा के अनुसार, इस कार्यक्रम में 500,000 लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है, जिसमें 80 देशों के लोग प्रदर्शनी लगाएंगे।
ट्रेड शो में क्या-क्या कर सकते हैं?
पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान लेजर शो और लकी ड्रा में भाग भी भाग लेकर आनंद ले सकते हैं। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक व्यापार प्रतिनिधियों के लिए खुला रहेगा, जबकि आम जनता दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक भाग ले सकती है। प्रवेश के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा। एक फ़ूड कोर्ट भी बनाया जाएगा, जिसमें किफ़ायती कीमतों पर कई तरह के भोजन उपलब्ध होंगे।