Noida Accident: नोएडा के सेक्टर 25 में स्कूटी सवार लड़की बाल-बाल बच गई। एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार लड़की को जोरदार टक्कर मार दी। इससे लड़की हवा में उड़ गई और पुल के पिलर पर जा गिरी। सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में दो लोग उसे एलिवेटेड फ्लाईओवर के पिलर से बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लड़की को बचाया। उसे बचाने की कोशिश कर रहे दो लोगों को भी ट्रॉली मशीन की मदद से बचा लिया गया। हादसे में युवती के पैर में चोट लगी है और वह काफी डरी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवती को वहां से निकाला और अस्पताल में एडमिट कराया। पुलिस ने बताया कि जिस वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारी थी उसे जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने वैगनआर को जब्त किया
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक लड़की नोएडा से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी, उसकी स्कूटी हादसे का शिकार हो गई और वह एलिवेटेड रोड पिलर के बेस पर जा गिरी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर की रेस्क्यू टीम ने लड़की को सुरक्षित बचा लिया। उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। बचाव के लिए वहां मौजूद दो लोगों को भी नीचे उतारा गया और अस्पताल भेजा गया। वैगनआर कार ने लड़की की स्कूटी को टक्कर मारी थी।

इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि हम लड़की से घटना के बारे में कुछ सवाल पूछेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।

भारत में रोजाना कितने सड़क हादसे होते हैं
भारत में हर दिन औसतन 1,200 से ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। इनमें से लगभग 400 से 450 लोग अपनी जान गंवा देते हैं। यह आंकड़े परिवहन मंत्रालय और सरकारी रिपोर्टों के आधार पर दिए गए हैं। सड़क हादसों की वजह ज्यादातर ओवरस्पीडिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाना, शराब पीकर ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी बनती हैं।