Noida School Time Changed: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है, नोएडा में भी पारा गिरने लगा है। अब पारा तो गिर ही रहा है, साथ ही साथ प्रदूषण भी ज्यादा है, ऐसे में नोएडा प्रशासन ने स्कूल टाइमिंग में बदलाव का फैसला किया है, सभी स्कूल सुबह 9 बजे से अब खुलेंगे। डीएम मनीष शर्मा ने यह आदेश जारी किया है, उनकी तरफ से सभी स्कूलों को अपना समय बदलने के लिए कहा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा में पिछले कुछ दिनों में तापमान कम हुआ है, पारा 5 से 6 डिग्री तक गिरा है। अब अभी तक तो स्कूली बच्चों को कड़ाके की ठंड में भी जल्दी उठ जाना पड़ रहा था, लेकिन अब स्कूल टाइमिंग में बदलाव कर बड़ी राहत देने की कोशिश हुई है। हर साल जब ठंड ज्यादा बढ़ जाती है, प्रशासन इसी तरह से स्कूल टाइमिंग में बदलाव कर देता है। कई मौकों पर तो ठंडी की छुट्टियां भी की जाती हैं।

वैसे एक तरफ ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण भी आफत बना हुआ है। दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर ग्रैप 4 लागू कर दिया गया है। पहले इसे ग्रैप 3 कर दिया गया था, लेकिन स्थिति जैसे ही फिर खराब हुई, पुरानी पाबंदियां भी वापस आ गईं।

ग्रैप 4 क्या है-What is grap 4 in hindi?

ग्रैप मतलब होता है Graded Response Action Plan (GRAP), यानी वायु प्रदूषण के खिलाफ एक त्वरित उपाय। दरअसल, ग्रैप 4 के लेवल पर दिल्ली की एयर क्वालिटी लेवल “गंभीर प्लस” वायु गुणवत्ता (severe-plus air quality) में आ जाती है और एक्यूआई 450 (grap 4 aqi level) से ऊपर हो जाता है।

इस समय सुप्रीम कोर्ट में भी हर दूसरे दिन बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुनवाई चल रही है। सरकार से सभी प्रदूषित शहरों का विस्तृत आंकड़ा मांग लिया गया है। सरकार को कोर्ट के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है, अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं। अभी के लिए अगर जानना चाहते हैं कि ग्रैप 4 में क्या-क्या पाबंदियां रहने वाली हैं तो यहां क्लिक करें