सेक्टर-44 इलाके में गुरुवार सुबह दो बसों के बीच आटो के दब जाने से ड्राइवर समेत उसमें सवार युवती की मौत हो गई। जबकि आटो में सवार दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सेक्टर-27 के निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। आॅटो को कुचलने वाला पिछली बस का ड्राइवर फरार है। जिसकी तलाश में थाना सेक्टर-39 पुलिस ने टीमें लगाई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-126 स्थित एचसीएल कंपनी में नौकरी करने वाली प्रज्ञा (22) और नविता (24) पीजी में रहती हैं। रोजाना की तरह गुरुवार को दोनों ने सुबह करीब 7.45 बजे पीजी से निकलकर आटो लिया था। करीब 8 बजे सेक्टर-44 पुलिस चौकी के पास आटो के आगे चल रही मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल की बस ने एकाएक ब्रेक लगाया। जिसके कारण आॅटो बस के पिछले हिस्से से टकरा गया। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ने आटो पर चढ़कर उसे कुचल दिया।

इससे आटो ड्राइवर विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रज्ञा और नविता को निजी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने प्रज्ञा को मृत घोषित किया। नविता की कई हड्डियों के टूटने और सिर में चोट के कारण आइसीयू में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मैरीगोल्ड स्कूल बस की पिछली सीट पर बैठे करीब आधा दर्जन बच्चों को भी टक्कर की वजह से मामूली चोट आई है।

थाना सेक्टर-39 के एसएचओ जहीर खान ने बताया कि मैरीगोल्ड स्कूल बस और पीछे से टक्कर मारने वाली दोनों बसों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए थे। अलबत्ता दुर्घटना में पीछे से टक्कर मारने वाले बस ड्राइवर की गलती है। इस कारण उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। हिंद ट्रांसपोर्ट कंपनी की चार्टर्ड बस है। जिसमें एमिटी स्कूल जाने वाले कई बच्चे भी सवार थे।
प्रज्ञा सिंह मूल रूप से पटना की रहने वाली है। पुलिस ने उसकी मौत की सूचना परिजनों को दे दी है। उसके पिता पटना हाई कोर्ट में वकील हैं। जबकि नविता मूल रूप से इलाहाबाद की रहने वाली है। दोनों पीजी में रहती थीं।