Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 5 फरवरी को ईमेल के जरिए चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी आई थी, जिससे यूपी पुलिस अलर्ट हुई और स्कूलों को खाली कराकर पूरी जांच की और बाद में पता चला कि मामला फर्जी है। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि ये धमकी एक स्टूडेंट की तरफ से ही आई थी।
जानकारी के मुताबिक, छात्र ने ही मयूर पब्लिक स्कूल, त्रानश्री स्कूल, द हेरिटेज और स्टेप बाय स्टेप स्कूल में ईमेल के जरिए बम से से उड़ाने और बच्चों को क्रूरता से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इस मामले में अब नोएडा के रामबदन सिंह ने क्राइम की स्टोरी शेयर की है।
नोएडा पुलिस ने किया केस का खुलासा
डीसीपी रामबदन सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात 12 बजे नोएडा के चार स्कूलों को धमकी भरी ईमेल आई थी। सुबह साढ़े आठ बजे जब स्कूल की ओर से मेल चेक किए गए, तो इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी डॉग स्क्वाड टीम के साथ स्कूल पहुंचे और छात्र-छात्राओं के कक्षाओं से बाहर निकालते हुए पूरे स्कूल की जांच की।
स्कूल की छुट्टी के लिए छात्र ने भेजा ईमेल
दूसरी ओर अभिभावक भी स्कूल के सामने इकट्ठा हो गए। हालांकि जांच में ये धमकी फर्जी साबित हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जब ईमेल भेजने वाले की तलाश करने की कोशिश की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। जांच के दौरान ईमेल के लिंक से छात्र के बारे पता चल गया। छात्र से पूछताछ में पता चला कि वो नोएडा के ही एक स्कूल में पढ़ाई करता है। बुधवार को वो स्कूल नहीं जाना चाहता था, जिसकी वजह से उसने स्कूल में धमकी भरा मेल भेजने की योजना बनाई थी ताकि स्कूल में छुट्टी हो जाए।
इतना ही नहीं, उसे इस बात का भी डर सता रहा था कि वो पकड़ा जा सकता है, इसलिए उसने गूगल से चार और स्कूलों के ईमेल आईडी ले लिए और सभी को धमकी भरा मेल भेज दिया। उसे ट्रैक न किया जा सके इसलिए उसने वीपीएन तक का इस्तेमाल किया। नतीजा ये कि 9वीं के इस छात्र ने नोएडा पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। नोएडा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।