उत्तर प्रदेश की पहचान देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाले प्रदेश के रूप में होती है। उत्तर प्रदेश को चार और लिंक एक्सप्रेस वे मिलने जा रहे हैं। जिसमें से एक लिंक एक्सप्रेस वे नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस वे नोएडा, बुलंदशहर के 57 गांवों से होकर गुजरेगा। जिसके वजह से प्रयागराज जाने में और भी सुविधा होगी।

बनने हैं चार लिंक एक्सप्रेस वे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में चार नए लिंक एक्सप्रेस वे की योजना बनाई गई है। जिसको लेकर यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निर्देश पर इन चारों लिंक एक्सप्रेस वे की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है।

पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें-

यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने हाल ही में रेडिकान इंडिया कंपनी के जरिए प्रस्तावित सभी लिंक एक्सप्रेस वे का सर्वे कराया था। जिसके बाद कंपनी ने एक्सप्रेस वे की फिजिबिलिटी स्टडी और सर्वे रिपोर्ट यूपीडा को सौंप दी। इस रिपोर्ट पर यूपीडा को आखिरी निर्णय लेना है। वहीं इस लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण में करीब 4 हजार करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। 

57 गांवों का होगा अधिग्रहण

गंगा एक्सप्रेस वे में जुड़ने वाले इस लिंक एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए नोएडा और बुलंदशहर के 57 गांवों की जमीनों को अधिग्रहित किया जाना है। इसको लेकर जमीन चिह्नित कर ली गयी है। बताया जा रहा है कि इस लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 1000 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी। इसके लिए सरकार किसानों से जमीन खरीदेगी। बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने से गंगा एक्सप्रेस वे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी।

60 साल बाद जब बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे…ऐसा क्यों बोले BJP के सांसद जनार्दन मिश्रा?

 

प्रस्तावित चारों नए लिंक एक्सप्रेस वे के ऐलान के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेस वे का और विस्तार किया जाएगा। उन्होंने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस लिंक एक्सप्रेस वे से जोड़ने की जरूरत पर बल दिया। इस दौरान योगी ने कहा था कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लिंक एक्सप्रेस वे के जरिए जोड़ा जाएगा। जबकि गंगा एक्सप्रेस वे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे बनाने की योजना है।