आमतौर पर लोग वीकेंड पर घूमने निकलते हैं। दिल्ली एनसीआर में लाखों लोग गुरुग्राम, नोएडा और दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं और अपने बच्चों को भी ले जाते हैं। अगर हम बात करें नोएडा की तो यहां पर हजारों की संख्या में लोग नोएडा के मॉल्स में घूमने आते हैं। इस दौरान काफी भीड़ भी होती है। ऐसे में नोएडा में एक और मॉल खुल गया है, जहां पर आपको हर एक सुविधा मिलती है। यह मॉल नोएडा के सेक्टर 43 के A ब्लॉक में खुला है और इसका नाम Rcube Mall है। यह माल चार मंजिले का है और इसके अंदर पार्किंग की भी अच्छी सुविधा मौजूद है।
मूवी थिएटर में सभी सीट्स रिकलाइनर
Rcube Mall का उद्घाटन 13 दिसंबर को हुआ। उद्घाटन के दौरान बताया गया कि यह मॉल करीब ढाई लाख स्क्वायर फीट में बना हुआ है और इसमें हर एक सुविधाएं हैं। Mall के अंदर मैक्स का मूवी थिएटर भी है, जिसमें 200 रिकलाइनर सीट्स लगी हुई हैं। नोएडा में ऑल रिकलाइनर सीट्स वाला यह पहला थिएटर होगा।
बच्चों के लिए प्लेज़ोन
इस मॉल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई भी अगर शाम में कुछ सामान भी खरीदने निकले, तो मॉल के अंदर से आसानी से सामान ले जा सके। ऐसे में इसे अच्छे इलाके में बनाया गया है। इस माल के अंदर बच्चों के लिए प्लेजोन की सुविधा भी हैं, जहां पर लोग अपने बच्चों को इंजॉय कराने के लिए ला सकते हैं।
कपड़ों के बड़े ब्रांड्स भी मौजूद
मॉल के अंदर आप शॉपिंग के लिए भी आ सकते हैं। इसमें लगभग हर एक बड़े ब्रांड का शोरूम मौजूद है, जहां पर आप अपने और अपने परिवारजनों के लिए कपड़े भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा मॉल के अंदर कॉस्मेटिक के सामान भी आप ले सकते हैं। कॉस्मेटिक से जुड़े हुए भी बड़े ब्रांड्स मॉल के अंदर मौजूद है।
मॉल के अंदर शानदार फूड कोर्ट और हाई एनर्जी बार
Rcube मॉल के अंदर शानदार फूड कोर्ट भी है और हाई एनर्जी बार भी है। फूड कोर्ट में आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ बैठकर अच्छा समय बिता सकते हैं। कई बड़े रेस्टोरेंट भी मॉल के अंदर मौजूद हैं। वहीं मॉल के अंदर एक हाई एनर्जी बार भी 25 दिसंबर से खुलने वाला है, जहां पर आप पार्टी के लिए आ सकते हैं। ऐसे में आप न्यू ईयर या ईयर एंडर पार्टी भी यहां पर कर सकते हैं। पढ़ें कभी डकैती के लिए फेमस था मुरैना, आज पर्यटकों की है पहली पसंद!