रैपिड रेल तेज रफ्तार से लोगों को उनके गंतव्य तक ले जाती है। दिल्ली मेरठ रूट के बाद अब जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी एय़रपोर्ट के बीच जल्द ही रैपिड रेल संचालन की प्लानिंग है। इसके लिए RRTS गाजियाबाद स्टेशन से रैपिड रेल प्रस्तावित ट्रैक पर एक मेट्रो प्रोजेक्ट भी लाया गया है। इससे एक तरफ जहां आईजीआई एयरपोर्ट न केवल जेवर एय़रपोर्ट से कनेक्ट होगा, बल्कि गाजियाबाद के आरआरटीएस स्टेशन से रैपिड रेल ट्रैक पर मेट्रो लोकल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। इसे मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानी एमआरटीएस के तहत चलाने का प्लान है।

गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, परी चौक होते हुए मेट्रो नोएडा एयरपोर्ट को कनेक्ट करेगी। इस प्रोजेक्ट का रूट डिसाइड करने के लिए आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एक अहम बैठक हुई थी। इसमें एनसीआरटीसी की टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी कुमार के समक्ष रैपिड रेल के लिए 3 वैकल्पिक रूटों पर प्रजेंटेशन दिया है। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनसीआरटीसी की संयुक्त टीम बनाकर इन तीनों वैकल्पिक रूटों का सर्वे करने के बाद रूट फाइनल करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अब तीन अप्रैल को एनसीआरटीसी इसके लिए डीपीआर जमा करेगी। जानकारी के मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट को गाजियाबाद RRTS से जोड़ने के लिए मेट्रो ट्रैक पर 25 स्टेशन बनाए जाएंगे, इनकी संख्या बाद में 38 तक बढ़ाई जाएगी। यह जिम्मेदारी नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट को दी गई है। इससे नोएडा के जेवर एयरपोर्ट और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट तक लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को मिलेगा, क्योंकि गाजियाबाद से उनके लिए मेट्रो का ट्रैक भी कनेक्टेड होगा और वे रैपिड रेल भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर के लिए नॉन स्टॉप नमो भारत यानी रैपिड का संचालन किया जाएगा इसके लिए लूप बनेंगे ताकि एयरपोर्ट के लिए लोग बिना रुके 140 किमी की रफ्तार से 45 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।

मेट्रो के लिए प्रस्तावित स्टेशन

  • सिद्धार्थ विहार
  • गाजियाबाद साउथ
  • ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16 C
  • ईको टेक 12
  • ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
  • ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3
  • ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10
  • ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12
  • नॉलेज पार्क V
  • पुलिस लाइन्स सूरजापुर
  • सूरजापुर आरआरटीएस स्टेशन
  • मलकपुर
  • ईको टेक 2
  • नॉलेज पार्क 3
  • गामा 1
  • परी चौक
  • ओमेगा 2
  • पीएचआई 3
  • ईको टेक आईई
  • ईको टेक 4
  • दनकौर
  • यीडा नॉर्थ सेक्टर 18
  • यीडा सेंट्रल सेक्टर 21
  • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट