नोएडा के सेक्टर 24 में भीषण सड़का हादसा हुआ है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑल्टो गाड़ी में चार लोग रात में खाने के लिए गए थे, लेकिन दिल्ली लौटते वक्त उनकी गाड़ी की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई और मौके पर ही चार लोगों की मौत हुई। इस मामले का संज्ञान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया और स्थानीय प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने के लिए कहा।
कैसे हुआ यह हादसा?
अभी के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, उसके बाद परिवार को उन्हें सौंप दिया जाएगा। अब बताया यह जा रहा है कि सभी मतृक न्यू अशोक नगर के रहने वाले थे और देर रात खाना खाने के लिए गए थे। वापस लौटते समय बीच रास्ते में उनकी गाड़ी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई और यह बड़ा हादसा देखने को मिला। चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑल्टो में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
नसरुल्लाह की मौत पर पाकिस्तान में मातम!
क्या पुलिस ने कोई एक्शन लिया?
मृतकों की पहचान मोहित, विशाल, मनीष और हिमांशु उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी बिट्टू चला रहा था। अभी के लिए पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और ट्रैक्टर ड्राइवर पर ही लापरवाही बरतने का आरोप है। वही दूसरी तरफ एक्सीडेंट में घायल लोगों का इलाज मेट्रो अस्पताल में चल रहा है।
ओवर स्पीडिंग से गईं कई जानें
अब समझने वाली बात यह है कि राजधानी दिल्ली में ओवर स्पीडिंग की वजह से कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, देर रात तो ऐसी ज्यादा घटनाएं देखने को मिलती हैं। कई मौकों पर ऐसी टक्करों की वजह से पूरे के पूरे परिवार तबाह हुए हैं। अब इस मामले में भी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त गाड़ी और ट्रैक्टर की कितनी रफ्तार थी।