त्योहारी मौसम इस बार नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। बाजार में रौनक तो दिख ही रही है, लेकिन उससे भी ज्यादा उत्साह घर और गाड़ी खरीदने को लेकर नजर आ रहा है। 22 सितंबर से 22 अक्तूबर तक यानी नवरात्र से लेकर गोवर्धन पूजा तक एक महीने के भीतर ही गौतमबुद्धनगर में 15 हजार मकानों की बिक्री दर्ज की गई है। वहीं, इस दौरान 17 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री भी हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है।
2024 की इसी अवधि की बात करें तो उस समय लगभग 13 हजार घरों की रजिस्ट्री हुई थी, जबकि 10 हजार वाहन बिके थे। इसका मतलब है कि इस बार दोनों ही क्षेत्रों में तेजी दर्ज की गई है। जानकारों के अनुसार, इस बार रियल एस्टेट क्षेत्र में तेजी की एक बड़ी वजह यह भी रही कि कई पुरानी निर्माणाधीन परियोजनाएं पूरी हो गई, जिसकी वजह से इस बार रजिस्ट्रियां अधिक हुई हैं।
नवरात्रि में चमका वाहन बाजार, 900 करोड़ का कारोबार, जीएसटी संशोधन का बाजार पर भी दिखा असर
वहीं आटो क्षेत्र में बिक्री बढ़ने का मुख्य कारण जीएसटी दरों में संशोधन को माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि नववर्ष तक आटो क्षेत्र में तेजी बनी रहेगी। वहीं नवंबर से शुरू हो रहे शादियों के सीजन में भी यह क्षेत्र निखरकर सामने आने वाला है।
चार और दो पहिया वाहनों की जबरदस्त मांग
गौतमबुद्धनगर एआरटीओ नंद कुमार ने बताया कि इस वर्ष जीएसटी दरों में संशोधन के बाद वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिले है। इस एक महीने के भीतर सात हजार चार पहिया वाहन और दस हजार दोपहिया वाहन बिके हैं। अनुमान है कि इनकी कुल बिक्री से करीब दस हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
वाहन क्षेत्र में अभी बहुत संभावनाएं
जाहिर है कि जीएसटी संशोधन के बाद वाहनों के दामों में बदलाव हुए हैं। इनके दाम कम होने के बाद अनुमान है कि केवल त्योहारी मौसम ही नहीं बल्कि आगे भी इसमें तेजी देखी जाएगी।