सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाहत अब पुलिस प्रशासन के लिए आफत बन गई है। यातायात पुलिस से मिले ताजा आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि सड़कों पर गाड़ियों से जानलेवा करतब (स्टंट) दिखाने का चलन युवाओं में तेजी से बढ़ा है। वे लाइक्स, व्यूज और सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि के लिए व्यस्त सड़कों पर बेहद खतरनाक स्टंट करते हैं। इनके कारण न सिर्फ ये युवक स्वयं गंभीर खतरे में पड़ जाते हैं, बल्कि राह चलते लोगों की जान को भी जोखिम में डालते हैं।

अहम है कि इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन प्रसारित होते रहते हैं। जिनमें लोग पुलिस को टैग कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए यातायात पुलिस ने अब विशेष रूप से सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए एक अलग टीम गठित कर दी है। यह टीम सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे ऐसे वीडियो पर नजर रखेगी और आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।साथ ही पुलिस अब आइएसटीएमएस कैमरों की मदद से भी निगरानी कर रही है, ताकि कैमरों में कैद फुटेज के आधार पर भी कार्रवाई की जा सके।

हर साल बढ़ रहे हैं मामले

यदि पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो स्थिति और भी चिंताजनक दिखती है। वर्ष 2023 में जनवरी से अगस्त तक ऐसे कुल 76 मामले सामने आए थे। 2024 में यह संख्या बढ़कर 126 हो गई। वहीं 2025 में केवल अगस्त माह तक ही 200 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 15 मामलों में एफआइआर भी दर्ज की गई है।

दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में पुलिस की टीम पर हमला, कई घायल

यातायात पुलिस ने अब इन पर कठोर कदम उठाते हुए कई मामलों में संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं, जबकि कुछ मामलों में वाहन की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) तक रद्द कर दी गई है। इन खतरनाक हरकतों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब जन-जागरूकता अभियान भी चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि इन युवाओं को यह समझाना जरूरी है कि वीडियो की चाहत में वे अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं।