Noida cleo county society Case: नोएडा में शनिवार को महिला प्रोफेसर द्वारा गार्ड पर थप्पड़ बरसाने का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस पूरे मामले में अब सोसायटी गार्ड ने आपबीती बताई है।

पीड़ित गार्ड सचिन ने घटना के बारे में बताया कि एक गाड़ी आई थी। उस पर पुराना वाला आरएफ आईडी टैग लगा हुआ था। वो चल नहीं रहा था। हमने सिर्फ तीन सेकेंड तक गेट नहीं खोला और इंतजार किया। तीन सेकेंड के अंदर हमने गाड़ी को अंदर करा दिया। उसके बाद मैडम ने गाड़ी को साइड से लगाया और गाड़ी से उतरकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित गार्ड ने बताया कि इस तरह की बदसलूकी यह दोनों पति-पत्नी हमारे सीनियर के साथ भी कर चुके हैं।

वहीं दूसरे गार्ड अमित ने बताया कि जब यह घटना हुई उस वक्त मैं वहीं मौजूद था। उसने बताया कि 6 सितंबर से 20 सितंबर तक आरएफ आईडी का काम चल रहा है। उसी दौरान गाड़ी आई। उनका जो पुरान टैग लगा हुआ था, वो काम नहीं कर रहा था। इसके बाद गार्ड ने गेट को खोला। जैसे ही गाड़ी अंदर गई। इसके बाद मैडम ने तुरंत कहा कि तुम्हें समझ में नहीं आता है। इसके बाद उन्होंने गार्ड पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए।

बता दें, यह घटना शनिवार (10 सितंबर, 2022) को नोएडा के फेज-3 कोतवाली क्षेत्र के क्लियो काउंटी सोसायटी (Cleo County Society) से सामने आई थी। आरोपी महिला प्रोफेसर एक महिला सोसायटी के गार्ड पॉइंट की तरफ आती है और बात करते ही एक गार्ड को थप्पड़ जड़ देती है।

वायरल वीडियो में महिला उस गार्ड के साथ अभद्रता और मारपीट करती हुई दिखाई देती है। इस पूरे झगड़े में दूसरे गार्ड किसी भी तरह की दखल करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। करीब 42 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि वह बार-बार गार्ड का कॉलर पकड़कर बदसलूकी करती दिखती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेज-3 कोतवाली क्षेत्र के क्लियो काउंटी सोसायटी में हुई घटना के मामले में पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला का नाम सुजाता दास दास बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।