Sambhal News: उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के चीफ श्याम लाल पाल ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के संभल जिले में कोई भी मंदिर नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले को छोड़कर सभी धार्मिक स्थल वैसे ही हैं जैसे वे थे। हम सभी को भाईचारे के साथ में रहना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की शांति छीन ली है। यूपी सपा प्रदेश अध्यक्ष की यह टिप्पणी स्थानीय प्रशासन के एक मंदिर को फिर से खोलने के बाद में आई हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्याम लाल पाल ने कहा, ‘कहीं भी कोई मंदिर नहीं मिला है। खुदाई में जाकर देखिए। कोई मंदिर नहीं मिला है। अयोध्या मामले को छोड़कर सभी धार्मिक स्थल वैसे ही हैं जैसे वे थे। हमें भाईचारे से रहना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की शांति छीन ली है।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए पाल ने कहा कि भारत में न तो हिंदू और न ही मुसलमान खतरे में हैं, बल्कि देश में पिछड़े समुदाय के लोग खतरे में हैं। स्थानीय प्रशासन ने संभल में 1978 से बंद एक मंदिर को फिर से खोला है।

राम गोपाल यादव ने योगी पर कसा तंज

समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने भी योगी आदित्यनाथ के आरोपों को खारिज कर दिया कि पार्टी की पिछली सरकारों ने मंदिर को फिर से खोलने की इजाजत नहीं दी। राम गोपाल यादव ने कहा कि यह बिल्कुल झूठ है कि हमने संभल मंदिर को बंद करवाया। जमीन के मालिक खुद ही इसे बंद करके चले गए। अगर कोई भगवा कपड़े पहनकर झूठ बोलता है, तो उसका कोई इलाज नहीं है।

‘सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी’, सीएम योगी ने हाईकोर्ट के जज का किया समर्थन

सीएम योगी ने विपक्ष को संभल के मुद्दे पर दिया था करारा जवाब

पिछले महीने शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान संभल में दंगे भड़क उठे थे। यह सर्वेक्षण कोर्ट के आदेश के बाद हुआ था। याचिका में दावा किया गया था कि यहां पर हरिहर मंदिर है। बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल के मुद्दे पर विस्तार से यूपी विधानसभा में विपक्ष को जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस केवल कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे थे और शुक्रवार की नमाज के बाद ही परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि इसके बाद जो हुआ वो आप सभी के सामने हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार इस घटना की न्यायिक आयोग से जांच कराएगी और इसकी रिपोर्ट विधानसभा में पेश करेगी। संभल में ही होगा विष्णु का 10वां अवतार पढ़ें सीएम योगी का पूरा भाषण…