Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर आप लोगों से कहता हूं कि मेरे मन में कोई ऐसी बात नहीं है’ अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर नीतीश कुमार को ऐसा क्यों बोलना पड़ा। वो शख्स जो पिछले 20 सालों से बिहार की सत्ता पर काबिज हो और किसी सवाल के जवाब में उसे इस तरह से हाथ जोड़कर विनती करनी पड़े। तो चलिए हम आपको बता देते हैं नीतीश कुमार को इस तरह से जवाब क्यों देना पड़ा।
दरअसल नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन को छोड़ दिया और एक बार फिर से आरजेडी, कांग्रेस, हम और लेफ्ट के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बना ली है। इस दौरान मीडिया ने नीतीश कुमार से स ये सवाल पूछ लिया था कि ‘भले ही आप मना करें लेकिन आपको विपक्ष की ओर पीएम के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है इस पर आप क्या कहेंगे?’
पत्रकार के सवाल पर दिया था जवाब
पत्रकार के इस सवाल के जवाब में बिहार के मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर आप लोगों से कहता हूं कि मेरे मन में कोई ऐसी बात नहीं है। कोई अगर हमारे नजदीक भी ऐसा कहता है तो हम प्रणाम करके आगे बढ़ जाते हैं। हमारा काम है सबका काम करना और हमारी कोशिश है कि सभी दल एक साथ मिलकर चलें। एक साथ मिलकर चलेंगे तो लोगों की समस्याओं को आसानी से रख सकेंगे’
Tejasvi के 10 लाख सरकारी नौकरियों बोले CM Nitish
वहीं जब नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के 10 लाख सरकारी नौकरियों पर लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘तेजस्वी ठीक ही तो कह रहा है। हम लोग तो 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी के बारे में ट्राई कर ही रहे हैं। जो चीजें हम लोगों ने साथ निश्चित की और साल 2015-16 में जो बातें हमने तय की थी उस पर काम करेंगे हम’
