बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें पलटी मारने वाला बताया था। सम्राट चौधरी ने कहा था कि अगले चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता राजनीतिक रूप से जेडीयू और नीतीश को मिट्टी में मिला देंगे। जिस पर पलटवार करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि उन्हें बुद्धि नहीं है।

उन लोगों को बुद्धि नहीं है- नीतीश कुमार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के ‘मिट्टी में मिला देंगे’ वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। नीतीश कुमार ने कहा, “उनको कहिए न कि करा दीजिए। कौन रोक रहा है? यह सब जो लोग बोलता है उसका कोई मतलब है क्या हम कभी इस तरह की बात बोलते हैं। जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है तो समझ लीजिए कि बुद्धि नहीं है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “जो मन करे वह कर लें। जहां करना है कर दो जो इच्छा है कर दो। आजकल जो लोग हैं उन लोगों को बुद्धि बिल्कुल भी नहीं है।”

सीएम नीतीश को मिट्टी में मिला देंगे- भाजपा बिहार अध्यक्ष

दरअसल, शनिवार को भाजपा कार्यलय में भामाशाह जयंती समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “जिस तरह उत्तर प्रदेश में सरकार आतंवादियों और माफियाओं को मिट्टी में मिला रही है उसी तरह अगले चुनावों में नीतीश को राजनीति रूप से मिट्टी में मिला देने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना है कि बिहार में डबल इंजन की लोकप्रिय सरकार बनानी है।” सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार की तरह पलटी नहीं मारती है। लालू प्रसाद की राजनीति में उत्पति हुई है तो भाजपा के कारण ही हुई है।

सम्राट चौधरी ने कहा था, ”पीएम ने अपने कमीटमेंट को जब पूरा किया 2020 में घोषणा की थी को हमारे सीएम नीतीश कुमार होंगे उसके बाद भी वे भाग गए और जब वो भाग ही गए तो राजनीतिक तौर पर उनको मिट्टी में मिलाने का काम कीजिए यही मैं कहूंगा। जिस तरह यूपी में माफिया और अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है और वैसे ही 2024 और 2025 में राजनीतिक तौर पर ये कमिटमेंट करिए।”

नीतीश कुमार ने कमिटमेंट तोड़ दिया

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की तरह हमारी पार्टी पलटीमार नहीं है। नीतीश कुमार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंधे पर बिठाकर 5 बार राजभवन पहुंचाया है। हमारे नेता ने जो कमिटमेंट किया था नीतीश कुमार ने उसे तोड़ दिया। अब बीजेपी नीतीश को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिला देने के लिए संकल्पित है।