Bihar : अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के अवसर पर रविवार को बिहार (Bihar) में राज्य सरकार के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तारीफ की और कहा कि देश ने दिवंगत बीजेपी नेता के रहते बहुत प्रगति की है। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री उन्हें महत्व देते थे और उनके प्रति हमेशा स्नेह रखते थे।

“अटल जी के रहते हुई देश की तरक्की”

राज्य सरकार के एक कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में देश ने काफी प्रगति की है । नीतीश कुमार ने आगे कहा कि उन्होंने मुझे तीन विभागों के मंत्री के रूप में काम करने का महान अवसर दिया था। मैं जब भी उनके पास कोई प्रपोजल लेकर जाता तो वह उसे मंजूर कर लेते थे । वह मुझे महत्व देते थे और मेरा सम्मान करते थे।

नीतीश कुमार ने कही थी दो बीजपी की बात

बिहार सरकार 2019 से वाजपेयी की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में आयोजित किया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार इस आयोजन का राजनीतिक महत्व रखती है। नीतीश कुमार लगातार अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते रहे हैं। नीतीश कुमार ने दिवंगत नेता के नेतृत्व वाली भाजपा और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच तुलना करने के लिए वाजपेयी का पहले भी जिक्र किया है। यहां तक कि इस अगस्त में बीजेपी से नाता तोड़ते हुए भी उन्होंने ‘दो बीजेपी’ की बात कही थी।

नीतीश के अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर दिए गए बयान पर सहमति जताते हुए बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा चाहे वह बाढ़ एनटीपीसी परियोजना को मंजूरी दे रही हो या 2005 के विधानसभा चुनावों में नीतीश को सीएम चेहरे के रूप में पेश कर रही हो, अटल जी ने हमेशा नीतीश कुमार के साथ बहुत गर्मजोशी और सम्मान के साथ व्यवहार किया था।