Sushil Modi On Hooch Tragedy: भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार का भाजपा को बर्बाद करने की धमकी देना उनकी अपनी नाकामी की तिलमिलाहट है। भाजपा सांसद सुशील मोदी ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा को बर्बाद करने की सोच रखने वाले लोग खुद ही बर्बाद हो गए हैं।

भाजपा नेता बोले- लालू की संगत का नतीजा है नीतीश के मुंह से निकल रहे अपशब्द

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस हद तक गिर गए हैं कि उनके मुंह से अब आम जनता और माननीय विधायकों और सांसदों के लिए अपशब्द निकल रहे हैं। वह ‘तू और तुम’ जैसे शब्द बोलने लगे हैं। यह राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव की संगत का नतीजा है।

उनकी टिप्पणी ‘‘जो पिएगा वो मरेगा’’ को लेकर निशाना साधते हुए मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश में करोड़ों लोग शराब पीते हैं, क्या उन सभी को मर जाना चाहिए। पीटीआई बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुमार ने पहले भी टिप्पणी की थी कि जो लोग शराब पीते हैं वे ‘‘महापापी’’ हैं और वे भारतीय नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि बिहार में जहां शराबबंदी है, वहां जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत हो रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना अनुचित है।

आरोप लगाया कि शराब पहुंचाने के लिए बच्चों का किया जा रहा इस्तेमाल

हालांकि, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा शराबबंदी का समर्थन करती है और नीति पर पुनर्विचार की उसके नेताओं की मांग इसके अमल करने में दिक्कतों को दूर करने से संबंधित है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब घर पहुंचाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है और नशीले पदार्थों का दुरुपयोग बढ़ रहा है क्योंकि नीति पूरी तरह से विफल रही है।

सुशील मोदी कहा कि चार लाख से अधिक लोगों को शराबबंदी का उल्लंघन करने के आरोप में जेल में डाल दिया गया है, लगभग 1,500 प्रतिदिन औसतन गिरफ्तार किए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि यह नीति की सफलता या विफलता को दर्शाता है।

भाजपा ने कहा- मृतकों के परिजनों के पास दाह संस्कार के पैसे तक नहीं

भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने जनता दल (यूनाइटेड) के नेता की आलोचना करते हुए कहा कि केवल एक “असंवेदनशील” नेता ही इस तरह का बयान दे सकता है। उन्होंने दावा किया, ‘‘अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ परिवार इतने गरीब हैं कि वे दाह संस्कार के लिए चंदा मांग रहे हैं। लेकिन अहंकारी नीतीश शराबबंदी की सफलता को लेकर चिंतित हैं।’’