नालंदा के मलावन गांव में 9 लोगों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे बिहार के मंत्री श्रवण कुमार पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान गुस्साए गांव वालों ने पथराव किया, जिसके कारण मंत्री और एक स्थानीय विधायक को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। ग्रामीणों ने मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मियों का पीछा किया। इस हमले में एक बॉडीगार्ड घायल हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तीन दिन पहले एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। मंत्री और विधायक इसी घटना से प्रभावित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और फिर लौटने लगे। गांव वालों ने उनसे कुछ देर और गांव में रुकने की विनती की, लेकिन मंत्री ने कहा कि वह सभी परिवारों से मिल चुके हैं और उन्हें दूसरे कार्यक्रम में जाना है। इसके बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीण भड़क गए।

गांव वालों ने क्या आरोप लगाया?

ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे वाले दिन उन्होंने विधायक के वादे पर सड़क से जाम हटा लिया था, लेकिन आज तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला। इससे नाराज होकर ग्रामीण हिंसक हो गए और उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को मंत्री मंगल पांडेय पर पटना में हमला हुआ था। गुस्साए लोगों ने अटल पथ पर भारी बवाल करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के गाड़ी और उनके एस्कॉर्ट पर हमला कर दिया। इस हमले में मंत्री के काफिले की गाड़ियों के शीशे तक टूट गए। काफिले सहित मंत्री मंगल पांडेय के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसको लेकर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा था।

तेजस्वी यादव ने कसा तंज

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘विगत चंद दिनों में राजधानी पटना में घर में घुसकर 5-6 बच्चों की दर्दनाक और खौफनाक हत्याएं हुई है। ध्वस्त विधि व्यवस्था एवं शासन-प्रशासन से सुनवाई-कार्रवाई नहीं होने के कारण कल ही पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या से आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला किया। जनाब पांडे जी, इतने असंवदेनशील, अंहकारी और संभ्रांत मंत्री है कि पीड़ितों से बात करना भी अपना अनादर समझते है। मोदी जी के अपराधियों वाले मंगलराज में अब सत्ताधारी भाजपाई गुंडों द्वारा घर में घुसकर मारने का एक नया ट्रेंड बन गया है। अचेत और बेसुध मुख्यमंत्री के कारण जब अपराधी प्रवृति के “नायब मुख-मंत्री” बिहार पुलिस को हांकेंगे तो कानून व्यवस्था की इससे भी अधिक दुर्गति होनी तय है।’