मुंबई के जुहू में पिछले हफ्ते नौ वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति ने एक पूर्व पीड़िता को बताया था (जिसका 2013 में उसने यौन उत्पीड़न किया था) कि उसने अतीत में तीन अन्य लड़कियों की हत्या कर दी थी।
कौन है आरोपी: बता दें कि वडिवेल देवेंद्र उर्फ गुंडप्पा को नौ साल की एक बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के लिए 2013 में सात साल की सजा सुनाई गई थी। लेकिन जेल में अच्छे व्यवहार के कारण उसे 5 साल की सजा के बाद ही रिहा कर दिया गया। ऐसे में शनिवार (6 अप्रैल) को गुंडप्पा को नौ वर्षीय बच्ची का अपहरण, बलात्कार और हत्या करने के आरोप में दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि शनिवार को विले पार्ले के नेहरू नगर में एक सार्वजनिक शौचालय में पीड़िता का शव मिला था।
क्या है पुराना मामला: गौरतलब है कि 31 जनवरी 2013 को आरोपी ने एक 9 वर्षीय बच्ची का अपहर्ण किया था, जब वो वाशिंग पाउडर लेने अपने घर से पास ही की दुकान पर गई थी। आरोपी पीड़िता को जबरन घर की छत पर ले गया था और उसके साथ रेप किया था। इस मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO)अधिनियम के तहत फैसला दिया गया था।
FIR में था पीड़िता का बयान: पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया था कि आरोपी ने चाकू अड़ाकर उसको धमकाया था और कहा था कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वो उसकी हत्या कर देगा। इसके साथ ही आरोपी ने यह भी कहा था कि इससे पहले वो तीन लड़कियों को मौत के घाट उतार चुका है। घटना के बाद पीड़िता ने घर जाकर सब कुछ बता दिया था जिसके बाद जुहू पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था।
6 महीने की सजा: अदालत ने पूर्व के मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर गुंडप्पा को आपराधिक धमकी का दोषी पाया। जिसके लिए उसे एक साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। अदालत ने उसे आईपीसी की 366 (अपहरण), 377 (अप्राकृतिक संभोग) और 354 (यौन उत्पीड़न) सहित धाराओं के तहत दोषी पाया और उसे सात साल की जेल की सजा सुनाई। लेकिन वह छह महीने पहले जेल में पांच साल की सजा पूरी करने के बाद रिहा हो गया था।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का पुलिस को नोटिस: इस पूरे मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और मुंबई के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर इस मामले की विस्तृत संज्ञान लेने के बाद मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने का अनुरोध किया है। बता दें कि लड़की 4 अप्रैल को अपने घर से लापता हो गई थी और उसका शव दो दिन बाद एक सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक में मिला था।