Wall Collapse in Lucknow News in Hindi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑर्मी एन्क्लेव की दीवार ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। राजधानी के हजरतगंज इलाके में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से दीवार ढह गई इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि उन्नाव में एक छत गिरने से 2 नाबालिगों सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ के हादसे में मलबे लोगों के दबे होने की आशंका है जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है।
राजधानी में हजरतगंज के दिलकुशा इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से ऑर्मी एन्क्लेव की दीवार भरभराकर ढह गई हादसे में तेजी से राहत और बचाव कार्य जारी है अभी भी इस दीवार के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस हादसे को लेकर घायलों और मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताई संवेदना
डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया, ‘लखनऊ कैंट विधानसभा अंतर्गत दिलकुशा में दीवार गिरने से कई लोगों की मृत्यु की घटना से स्तब्ध व दुःखी हूँ। मैंने अधिकारियों को राहत बचाव कार्य के निर्देश दिये हैं। प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद दी जा रही है। मैं पीड़ित परिजनों के हर दुःख में साथ खड़ा हूँ।’
रात ढाई बजे हुआ हादसा
पूर्वी लखनऊ की डीसीपी प्राची सिंह ने मीडिया को बताया कि रात में लगभग ढाई बजे ये हादसा हुआ जब मकान की दीवार ढह गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जिसमें तीन पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चें शामिल हैं। मरने वाले सभी लोग मजदूर हैं वो यहीं पर दीवार बनाने का काम कर रहे थे। वहीं, मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर रेस्क्यू कर कर रही है।
उन्नाव में छत ढहने से 3 की मौत
इसके अलावा यूपी के उन्नाव जिले में भी एक छत ढहने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। यहां भी देर रात बारिश होने की वजह से घर की छत ढह गई। हादसे में जान गंवाने वालों में 2 नाबालिग थे। एक महिला इस हादसे में घायल हुई जिसकी उम्र 20 साल है महिला के तीन बच्चे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और तूफान की आशंका बनी हुई है।