दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड में दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने बुधवार (22 फरवरी) को साहिल गहलोत को सात दिन की पुलिस हिरासत के बाद 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस हिरासत के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। साहिल को 14 फरवरी को निक्की यादव हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था।

साहिल गहलोत के पिता को नहीं है हत्या का कोई पछतावा

वहीं, क्राइम ब्रांच की रिमांड के दौरान रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत को कोई पछतावा नही है, उन्हें इस हत्या का कोई मलाल नहीं है। वहीं, पूछताछ में साहिल ने बताया कि हत्या से पहले जब वो और निक्की गाड़ी में निकले थे तो उसने ऐसा प्लान बनाया कि हत्या नहीं बल्कि रोड एक्सीडेंट लगे।

साहिल के प्लान के मुताबिक, निक्की को गाड़ी से धक्का दे दिया जाए और ऐसा लगे कि उसकी मौत रोड एक्सीडेंट में हुई है। ऐसा नहीं हो पाने की स्थिति में साहिल ने निगमबोध घाट में हत्या की वारदात को अंजाम दिया। साहिल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने साहिल के पिता, कजिन और दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

निक्की ने दी थी मैरिज सर्टिफिकेट शेयर करने की धमकी

सूत्रों के मुताबिक आरोपी साहिल गहलोत ने पुलिस को बताया कि निक्की ने आर्य समाज मंदिर में हुई अपनी शादी के सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया और उस महिला के परिवार के साथ शेयर करने की धमकी दी थी, जिसके साथ गहलोत की शादी होने वाली थी। दरअसल, साहिल और निक्की ने अक्टूबर 2020 में ग्रेटर नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में एक-दूसरे से शादी की थी लेकिन उन्होंने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। सूत्रों के मुताबिक साहिल ने खुलासा किया कि निक्की के पास वो मैरिज सर्टिफिकेट था जो आर्य समाज मंदिर ने दिया था।

जब निक्की को साहिल के किसी और महिला से शादी करने के बारे में पता चला तो उसने धमकी दी कि वह शादी का प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर डाल देगी और उस महिला के परिवार को दे देगी जिससे वह शादी करने जा रहा है।

क्या है मामला?

साहिल गहलोत पर अपनी पहली पत्नी निक्की यादव की हत्या करने, उसके शरीर को फ्रिज में रखने और फिर उसी दिन दूसरी महिला से शादी करने का आरोप है। निक्की यादव का शव 14 फरवरी 2023 को दिल्ली के मित्रांव गांव में गहलोत के ढाबे के फ्रिज में मिला था।