Nikki Murder Case : निक्की मर्डर मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आरोपी साहिल के पिता वीरेंद्र को पहले भी हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने 17 फरवरी को साहिल के पिता वीरेंद्र, दो चचेरे भाइयों आशीष व नवीन और दो दोस्तों अमर व लोकेश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया। साहिल और उसके पिता को उस ढाबे पर भी ले जाया गया था जहां उसने निक्की की बॉडी को फ्रीज में स्टोर किया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले से जुड़े कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।

पुलिस ने क्या दावे किए ?

दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि साहिल के पिता वीरेंद्र को पहले भी गिरफ्तार किया गया था। 25 साल पहले एक मर्डर में यह गिरफ्तारी हुई थी। वर्ष 1997 में साहिल के पिता पर हत्या का आरोप लगा था

पुलिस ने इस मामले से जुड़े और भी कई खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक तीन साल पहले साहिल और निक्की की शादी एक मंदिर में हुई थी और निक्की ने अपने परिवार वालों को शादी में शामिल होने का न्यौता दिया था। हालांकि अलग-अलग जाति होने के कारण निक्की के घरवालों को यह शादी मंजूर नहीं थी। इस बीच पुलिस को साहिल के पिता चचेरे भाई और दो दोस्तों की भी इस मामले में शामिल होने का सुराग मिला। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की है। सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान साहिल के बयान उनके बयान मेल नहीं खा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, साहिल के दोस्तों ने बताया था कि निक्की और साहिल काफी समय से शादी करना चाहते थे और उन्होंने आखिरकार साल 2020 में ग्रेटर नोएडा में रहते हुए शादी कर ली.सूत्रों ने कहा कि इसीलिए पुलिस आरोपी साहिल को नोएडा स्थित उस घर में ले गई, जहां वे रहते थे। जहां पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई।

पड़ताल में और क्या जानकारी सामने आई ?

अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि निक्की के घरवालों को उसकी शादी की जानकारी थी। हालांकि शुरुआत से ही वे इससे इनकार करते रहे हैं। पुलिस ने इस संबंध में उनका भी बयान दर्ज किया है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस फिलहाल आरोपियों के फोन लॉग और डेटा की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि साजिश में कौन शामिल था और उन्होंने हत्या की योजना कैसे बनाई।

द्वारका अदालत ने 15 फरवरी को साहिल गहलोत को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को पांच दिन की रिमांड पर सौंप दिया था ताकि वह उससे पूछताछ कर सके और यह पता लगा सके कि वह अपराध करने के बाद कहां गया था। पुलिस ने कहा कि निक्की की कथित तौर पर उसके साथी ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी, जब उसे पता चला कि उसकी दूसरी महिला के साथ शादी होने वाली है। साहिल को क्राइम ब्रांच ने 14 फरवरी को गिरफ्तार किया था।