एनआईए ने एक 24 वर्षीय आईएसआईएस कार्यकर्ता को वाराणसी से गिरफ्तार किया। NIA ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दो स्थानों पर छापेमारी की और प्रतिबंधित आंतकी संगठन ISIS के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वही, दूसरी ओर आतंकी कनेक्शन में जम्मू-कश्मीर से पांच लोग गिरफ्तार हुए। इनकी गिरफ्तारी रामबन से हुई। इन सभी लोगों पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी समूह के वॉयस ऑफ हिंद मॉड्यूल से संबंधित एक मामले में अपनी जांच के तहत वाराणसी से एक आईएसआईएस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि 24 वर्षीय बासित कलाम सिद्दीकी आतंकी समूह के लिए काम कर रहा था और आईएसआईएस के लिए भारत से युवाओं को भर्ती करने में सक्रिय रूप से शामिल था।

यह मामला आईएसआईएस द्वारा आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देकर भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए प्रभावशाली युवाओं को कट्टर बनाने और भर्ती करने की साजिश से संबंधित था।

घर से मिले ISIS से संपर्क के सबूत: वाराणसी में बासित सिद्दीकी के घर की तलाशी में आईएसआईएस से संपर्क के सबूतों के साथ आतंकी साहित्य, विस्फोटक बनाने के हैंडमेड नोट्स के अलावा लैपटॉप, मोबाइल और पेन ड्राइव में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। एनआईए ने उसके पिता और भाई से भी पूछताछ की। बासित के घर की लगभग छह घंटे तक घर की तलाशी ली गई और अहम सबूत जुटाए गए। पूछताछ के बाद उसके पिता और भाई को छोड़ दिया गया, वहीं लालपुर थाने में आरोपी से पूछताछ की गयी।

ISIS के साथ करीबी संपर्क: बासित उत्तर प्रदेश में ISIS के मॉड्यूल की तरह काम कर रहा था। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि सिद्दीकी का ISIS के साथ करीबी संपर्क था और वह ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ पत्रिका के जरिए ISIS के लिए प्रचार सामग्री तैयार करने, प्रकाशन और प्रसार में शामिल था।

NIA प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान स्थित अपने ISIS आकाओं के निर्देश पर वह विस्फोटक ब्लैक पाउडर बनाने की कोशिश कर रहा था और आईईडी विस्फोटक बनाने के लिए घातक रासायनिक पदार्थों के उपयोग के संबंध में जानकारी हासिल कर रहा था।