Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि आने वाले पांच साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल के तौर पर होंगे। इस दौरान उन्होंने अपनी आभार यात्रा का भी जिक्र किया।
चिराग पासवान ने कहा कि हमने बिहार विधानसभा चुनाव में जितने वादे किए थे, उनको पूरा करने के क्रम में हमने कार्य करना शुरू कर दिया है। तमाम विषयों पर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल के तौर पर होंगे। इन 5 सालों में डबल इंजन की सरकार का लाभ प्रदेश को मिलेगा। जनता ने मुझपर विश्वास किया है, मैंने कहा था कि मैं एक आभार यात्रा में खुद जनता के बीच जाऊंगा, उसकी भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
इससे पहले शुक्रवार को चिराग ने आरोप लगाया कि विपक्ष अपनी घटती लोकप्रियता के कारण मतदाता सूचियों के विशेष गहन संशोधन का मुद्दा अनावश्यक रूप से उठा रहा है, और दावा किया कि विपक्षी दलों के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। चिराग ने कहा कि विपक्ष ने पिछले साल बिहार में विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) अभ्यास को लेकर भी इसी तरह का हंगामा किया था, लेकिन एनडीए की ऐतिहासिक जीत ने यह दिखाया कि जनता उन पार्टियों को नकार देती है जो लोगों से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने में विफल रहती है।
चिराग ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनुचित भाषा और व्यक्तिगत हमलों का सहारा लिया, जिसमें “चौकीदार चोर है” जैसे नारे और “वोट चोरी” के आरोप शामिल हैं, जिससे, उनके दावे के अनुसार, केवल उनकी अपनी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- ‘2 सीटें कम-ज्यादा मायने नहीं रखतीं, स्ट्राइक रेट जरूरी’, चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन के सामने रखी बड़ी शर्त
पासवान ने कहा कि जब भी विपक्ष एसआईआर पर सवाल उठाता है, तो देश की जनता समझ जाती है कि वे अपनी सीटें खोने से डर रहे हैं और पहले से ही बहाने तैयार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईआर अभ्यास पहली बार नहीं किया जा रहा है और पहले भी इसी प्रक्रिया का पालन किया गया था।
पासवान ने कहा कि इस बार एकमात्र बदलाव तकनीक का उपयोग है। पहले यह प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं थी, लेकिन अब एक ऑनलाइन प्रणाली शुरू की गई है। मंत्री ने कहा कि जनगणना संबंधी सुधारों सहित पहले भी इसी तरह के अभ्यास किए गए थे, और उन्होंने दोहराया कि एसआईआर पर बार-बार सवाल उठाना विपक्ष की चुनावी हार की आशंका को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- ‘नीतीश कुमार रत्न तो हैं, इसमें कोई शक नहीं…’, भारत रत्न देने की मांग पर आरजेडी ने लिए मजे
