महाराष्ट्र में मंदिर खोलने के हाहाकार के बीच टीवी चैनलों की डिबेट में भी सियासी हलचल बढ़ गई है। भाजपा प्रवक्ता महाराष्ट्र की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही न्यूज18 इंडिया के डिबेट शो ‘आरपार’ में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम में तीखी बहस हुई। डिबेट में आचार्य प्रमोद ने भाजपा पर धार्मिक स्थलों पर राजनीतिक करने का आरोप लगाया।
बहस में मुद्दा भगवान राम के जयकारे तक पहुंच गया। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कहा कि भगवान राम जितने हिंदुओं के हैं उतने ही मुसलमानों के हैं। बकौल आचार्य अतीकउर रहमान डिबेट में हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वो भगवान राम का अपमान करते हैं या करना चाहते हैं। या वो भगवान राम का सम्मान करते हैं।
उनके सवाल का जवाब मिलता तभी तपाक से संबित पात्रा बोल पड़े कि आचार्य का मानना है कि अतीकउर रहमान भगवान राम के बहुत बड़े भक्त हैं। मैं रहमान से कहता है कि वो एक बार जय श्रीराम बोलकर दिखाएं। हनुमान चालीसा भी पढ़कर सुना दीजिए। पात्रा के सवाल के जवाब में मुस्लिम चिंतक ने कहा, ‘जय श्रीराम… जय श्रीकृष्ण… पैगंबर को दुरूद… यहीं तो धर्मनिरपेक्षता है। मैं पूछता चाहता हूं कि भाजपा धर्मनिरपेक्षता का गला क्यों घोटना चाहती है।’
यहां देखिए वीडियो-
तमाचे पर तमाचे पड़े #भाजपा प्रवक्ता और #सत्ता समर्थक #मीडिया को
धन्यवाद @AcharyaPramodk जी शुक्रिया अतीकुर्रहमान साहब ज़िंदाबाद आपकी।
pic.twitter.com/MqGktkkg7R— Surendra Rajput (@ssrajputINC) October 14, 2020
इधर अतीकउर रहमान के जय श्रीराम कहने पर कांग्रेस नेता ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जो वो बोलते हैं उसे ही जीते हैं। शास्त्र कहते हैं कि परमात्मा एक है। कोई अल्लाह कहता है, कोई खुदा कहता है, कोई राम कहता है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार ने पूरे प्रदेश में बार, बाजार, रेस्तरां सहित विभिन्न गतिविधियों को बहाल करने की अनुमति दे दी लेकिन मंदिरों पर अब भी ताला है। सरकार के इस फैसले पर विपक्षी तल भाजपा ने नाराजगी जताई है और कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किया। टीवी बहसों में भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया है। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था और राज्य में तब से ही पूजा स्थल बंद हैं।